Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 14: सन ऑफ सरदार 2 का हुआ बूरा हाल जानिए वॉर 2 के सामने 14वें दिन की कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 14: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का अब बुरा हाल होता हुआ जा रहा है। फिल्म की कमाई लाखों में आ चुकी है। जी हा माना जा रहा था कि, वॉर 2 और कुली के रिलीज होते ही SOS 2 के कलेक्शन काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा ऐसे में आज साफ नजर आ रहा है। दरअसल दोनों फिल्मों का जलबा हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर देखा जा रहा है। जिससे सन ऑफ सरदार 2 आज 14वें दिन काफी कमजोर नजर आ रही है चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 Day 14 Collection कितनी कमाई कर रही है।

Son Of Sardaar 2 Collection- कमाई आया बड़ा ड्रॉप

शानदार फैमिली ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जिसमे अजय देवगन ने फिर से 2012 की फिल्म में उसी कॉमेडी वाले अंदाज में नजर आए थे। साथ ही अन्य सहकलाकारों की भूमिका भी पहले जैसी ही थी। अजय के साथ रवि किशन, मृणाल ठाकुर संजय पांडे जैसे कलाकारों के अभिनय को ठीक ठाक रिस्पांस दर्शकों की तरफ से मिला था। लेकिन पहले दिन से ही SOS 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है। सन ऑफ सरदार 21वें दिन की कमाई धड़ाम से नीचे आई है। जो कल से भी कम होने वाली है।

कल किया लाखों में कलेक्शन

कल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन उसके बावजूद भी अजय की SOS 2 ने पहली बार लाखों में कमाई की है। दरअसल कल कुल 78 लाख की कमाई की है। जबकि 12वें दिन का कलेक्शन सन ऑफ सरदार 2 का 1.28 करोड़ का था। 11वें दिन 1.1 करोड़ और पहले हफ्ते से 33 करोड़ ऐसे में फर्स्ट डे 7 करोड़ से अधिक की ओपनिंग लेने वाली सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन 13 दिनों का 45.16 करोड़ का भारत से हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 14

आज तो 50 लाख से नीचे दिख रही है। क्योकि आज वॉर 2 और कुली का पहला दिन है। जिससे आज 14वें दिन सन ऑफ सरदार 2 की बजह कुली और वॉर की तरफ दर्शकों का झुकाब काफी ज्यादा है। उम्मीदें है SOS 2 14वें दिन 50 लाख तक कमाई करें। जो इतना आसान नहीं होगा क्योकि 11 बजे चुके है। लेकिन सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन आज 0.0 करोड़ का ही है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 14
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 14 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

SOS 2 का डे वाइज़ कलेक्शन यहा देखे

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 28.25 करोड़ रुपये
डे 39.25 करोड़ रुपये
डे 42.35 करोड़ रुपये
डे 52.75 करोड़ रुपये
डे 61.75 करोड़ रुपये
डे 71.4 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 103.75 करोड़ रुपये
डे 111.1 करोड़ रुपये
डे 121.28 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
डे 130.78 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई45.16 करोड़ रुपये
डे 140.0 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

60 करोड़ तक पहुंचा भी मुश्किल

नॉर्थ में सिर्फ वॉर 2 ही नहीं बल्कि कुली का भी जलबा देखने को मिल रहा है। दर्शकों की भीड़ दोनों फिल्मों की और देखी जा रही है। ऐसे में जहा पहले सन ऑफ सरदार 2 सैयारा की शिकार बनी फिर से महावतार नरसिम्हा तो वही आज से कुली और वॉर 2 की शिकार बन रही है। ऐसे में अब से सन ऑफ सरदार 2 की स्थिति आगामी दिनों में और खराब होने वाली है। जिससे अब SOS 2 के लिए 60 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल है।

Disclaimer: ध्यान दे सन ऑफ सरदार 2 के 13 दिनों का नेट कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment