War 2 vs Coolie Box Office Collection: ऋतिक रोशन की वॉर 2 या रजनीकान्त की कुली जानिए किसने ज्यादा कमाई की

War 2 vs Coolie Box Office Collection: आज बॉक्स ऑफिस पर कई सालों बाद एक महासंग्राम देखने को मिल रहा है जहा वॉर 2 vs कुली की गूंज सिनेमाघरों में देखने को मिल रही। साथ ही बॉलीवुड vs साउथ का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है। दरअसल आज ऋतिक रोशन और रजनीकान्त की कुली थिएटर में लग चुकी है। जिससे दोनों फिल्मों की पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखी जा रही है। ऐसे में आज कुली या वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर कौन ज्यादा कमाई कर रही है। उसकी रिपोर्ट आ चुकी है। जो हैरान कर देने वाली है। चलिए जानते है War 2 vs Coolie Collection की रिपोर्ट के बारें में।

ऋतिक रोशन की War 2 या Coolie पहले दिन कौन बाजी मार रही है?

कई सालों बाद बहुत कम बार ऐसा होता है। जब दो मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में टकराती है। छोटी फिल्मों का ज्यादा टकराव देखने को मिलता है। इस महीने के साथ जुलाई में भी कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई है। इससे पहले सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 एक साथ रिलीज हुई थी। इस क्लैश में पहले दिन अजय की फिल्म ने बाजी मारी थी। लेकिन इस बार साउथ और बॉलीवुड फिल्म का क्लैश देखने को मिला है। चलिए जानते आज ओपनिंग डे पर वॉर 2 या कुली कौन बाजी मार रही है।

War 2 Coolie Box Office Collection Day 1

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 आज से सिनेमाघरों में उपलब्ध हो चुकी है। और जैसा सोचा जा रहा था। वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अपेक्षा के मुताबिक रिकॉर्ड कलेक्शन करेगी। जो 2025 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड कायम कर सकती है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 के पहले दिन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जिसने 12 बजे तक 11.76 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Coolie Box Office Collection Day 1

तमिल सिनेमा की कुली के लिए भी सिनेमा प्रेमियों में पहले दिन दीवानगी देखी जा रही है। जिससे पहले दिन कुली इतिहासिक स्तर पर कमाई कर रही है। जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन तमिल सिनेमा का सबसे बड़ा हो सकता है। क्योकि इसकी तेज रफ्तार सुबह से ही देखी जा रही है। दरअसल कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ घंटों में 20 करोड़ के पार चला गया है। महज 12 बजे तक 20.84 करोड़ कमा चुकी है।

War 2 vs Coolie Box Office Collection
War 2 vs Coolie Box Office Collection की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 vs Coolie Box Office Collection

साउथ vs बॉलीवुड में हिन्दी सिनेमा की वॉर 2 के मुकाबले पहले दिन रजनीकान्त और आमिर खान की कुली बाजी मार रही है। लाइव आकड़ों में कुली बहुत आगे निकल चुकी है।

नीचे दोनों फिल्में के सेकनिल्क के अनुसार कलेक्शन दिए गए है

कुली20.84 करोड़ रुपये (12 बजे तक)
वॉर 211.76 करोड़ रुपये (12 बजे तक)

दोनों फिल्म का बजट

2025 की ये बहुचर्चित फिल्में जिसे महंगे बजट के साथ बनाया गया है। दोनों ही तगड़े बजट के साथ बनकर तैयार हुई। जिसमे दोनों का बजट में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों का लगभग एक जैसा ही है,

अनुमानित बजट: वॉर 2 400 करोड़, कुली 350-400 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। जो अपडेट होते रहते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment