अभी हैं मौका Honda Livo की हो गई कम कीमत

110 सीसी सेगमेंट मे आने वाली पावरफुल कम्यूटर बाइक Honda Livo एक केफायती कीमत पर मिल जाती है। यदि आपको केफायती बाइक चाहिए जो अपने प्रदर्शन से खुस कर दे तो मार्केट मे नए अवतार के साथ लॉन्च हुई होंडा लिवो एक बेस्ट विकल्प हैं। क्योकि सभी तरह से आपको खुस करे देंगी हैं। जोकि 3 कलर में पेश हुई हैं।

Honda Livo का दमदार डिजियन

दोस्तों ये बाइक अन्य कम्यूटर बाइक्स की तुलना में अधिक स्टाइलिस है। इसका फ्रंट पैनल अन्य कम्यूटर बाइक से अलग है। साथ ही इसके रियर और साइड पैनल भी एक दम साफ सुथरे हैं। ऐसे में यदि आप कॉ कम कीमत की और जाना हैं, जिसमें माइलेज ज्यादा और इंजन परफॉरमेंस के साथ-साथ डिजियन और लुक में बेहतर हो तो ये बाइक आप के लिए फिट बैठती हैं।

Honda Livo का शक्तिशाली इंजन की परफॉरमेंस

होंडा लिवो में हमे 109.51 सीसी बीएस-वीआई, एयर कूल्ड, 4 स्टोर्क इंजन मिल जाता हैं। जिसकी पावर उत्पन्न करने की क्षमता 7500 आरपीएम पर 8.79 पीएस की हैं। जबकि 5500 आरपीएम पर ये 9.31 एनएम का टोर्क जनरेट कर पाता हैं। इसके इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता हैं।

Honda Livo का धाकड़ माइलेज

इसके माइलेज की तरफ नजर डाले तो होंडा लिवो आपको माइलेज के तौर पर निरास नहीं करेंगा। क्योकि ये 1 लीटर पेट्रोल पर राइडर को 60 किलोमीटर तक सफर कराने में सक्षम हैं। ये इसका एआरआई माइलेज हैं। इसके ईंधन टैंक की फुल कैपेसिटी 9 लीटर की हैं।

Honda Livo की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन विवरण
माइलेज 60किमी/लीटर
कीमत एक्स शोरूम 78,650 से 82,650 रुपये तक
कीमत ऑन रोड़ 92,515 से 96,881 रुपये तक
वेरिएंट 2
कलर 3
इंजन 109.51 सीसी
पावर 8.79 पीएस
टोर्क 9.30 एनएम
स्पीड गियरबॉक्स 4
कर्ब इंजन 113 किलोग्राम
ब्रेक डिस्क और ड्रम
ईंधन टैंक 9 लीटर
बॉडी कम्यूटर बाइक
चोड़ाई742 एमएम
लंबाई 2020 एमएम
ऊंचाई 1116 एमएम
Honda Livo
Honda Livo

Honda Livo में हैं लेटेस्ट फीचर्स

इसके टॉप फीचर्स की बात करें तो, ये बाइक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ सर्विस ड्यू इंडिकेटर और डिजिटल एनालॉग सीबीएस और इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ पीजीएम एफ़आई और व्हील पर ट्यूबलैस टायर्स का उपयोग किया गया हैं। इसके अलाबा इसमे ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर जैसे अन्य फीचर्स मिल रहे हैं।

Honda Livo कीमत और ऑन रोड़ कीमत

होंडा लिवो 113 किलोग्राम कर्ब वजन के साथ 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई हैं। ये डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ आती हैं। जिसकी कीमत 78,650 रुपए से लेकर 82,650 रुपए तक की हैं। साथ ही होंडा लिवो की ऑन रोड़ कीमत इसके होंडा लिवो बीएस6 ड्रम की 92,515 रुपए की हैं। जबकि टॉप वेरिएंट होंडा लिवो बीएस6 डिस्क 96,881 रुपए की ऑन रोड़ कीमत हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment