War 2 Box Office Collection Day 3: वॉर 2 ने कुली को पछाड़ा, वॉर 2 हिट या फ्लॉप?

War 2 Box Office Collection Day 3: वॉर 2 जिसको लेकर भले ही मिला झूला रिस्पांस मिला है लेकिन फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। जिससे वॉर 2 दो दिनों में 100 करोड़ के पार चली गई है। जी हा ऋतिक रोशन की वॉर 2 जबरदस्त कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। पहले दिन के बाद दूसरी दिन भी वॉर 2 ने धमाल मचा दिया है। जिससे ये मूवी कुली से आगे निकल चुकी है। दरअसल कल 15 अगस्त को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ताबड़ तोड़ की है तो वही आज भी वॉर 2 रुकने वाली नहीं है। चलिए जानते है आज War 2 Day 3 Collection कितना कर लिया है।

War 2 Box Office Collection- दूसरे वॉर 2 कुली को पछाड़ा

वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स वॉर 2 जिसमे ऋतिक रोशन और जूनियरा एनटीआर की जोड़ी को हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु में भी काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि, हिन्दी के साथ तेलुगु भाषा से इस फिल्म बेहतरीन कमाई की है। हालांकि दर्शकों से वॉर 2 को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। लेकिन स्टार पावर की बजह से वॉर 2 धुआंधार कमाई कर रही है। ऐसे में जहा पहले दिन कुली ने इसे पछाड़ा था, किन्तु अब ये फिल्म कुली को मात दे चुकी है। क्योकि कल वॉर 2 ने कुली से ज्यादा कमाई की है।

वॉर 2 की कमाई में आई ग्रोथ

दरअसल पहले दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 50 करोड़ को पार करते हुए 52 करोड़ की नेट कमाई की थी। जो उम्मीदों से कम था। क्योकि हिन्दी से इसकी कमाई महज 29 करोड़ की थी। लेकिन तेलुगु से 22.75 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन था। लेकिन दूसरे वॉर की कमाई में 8.37% का जबरदस्त उछाल आया है। इसने हिन्दी से ही 44 करोड़ कमाए है और तेलुगु से 12 करोड़, तमिल से 35 लाख जिससे वॉर 2 ने दूसरे 56.35 लाख का कलेक्शन किया है। जो कुली से 53.5 करोड़ से अधिक है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार ऋतिक रोशन और जूनियर की एनटीआर की इस फिल्म ने 2 दिनों से 108.35 करोड़ का कलेक्शन किया है।

War 2 Box Office Collection Day 3

मिक्स रिव्यूज की बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई आना जो दिखाता है कि, वॉर 2 के लिए फैंस कितने एक्साइटेड थे। खास कर दर्शक रोशन एनटीआर की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए ऐसे में आज नॉन हॉलिडे है। हालांकि वीकेंड का दिन है। जिससे तीसरे दिन भी शानदार की अपेक्षा की जा रही है। उम्मीदें है वॉर 2 तीसरे दिन 40 करोड़ को टच करें। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 7 बजे तक वॉर 2 ने तीसरे दिन 19.42 करोड़ का कलेक्शन किया है।

War 2 Box Office Collection Day 3
War 2 Box Office Collection Day 3 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wise Collection

डे52 करोड़ रुपये
डे 256.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई108.35 करोड़ रुपये
डे 319.42 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

वॉर 2 हिट या फ्लॉप?

बता दे कि, बजट 400 करोड़ है ऐसे वॉर 2 को इसे पार करने के लिए डेली धमाकेदार कमाई करनी पड़ेगी, जो इसने आसान नहीं होना वाला हालांकि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म अब तक जो बॉक्स ऑफिस पर नजर आई वो वॉर 2 के हक में है इसने दोनों दिन 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। इतना ही नहीं आज और कल संडे को वॉर 2 इन दो दिनों में बेहतरीन कमाई करेगी। ऐसे में रोशन-एनटीआर की ये फिल्म अभी तक हिट रास्ते पार चल रही है।

लेकिन सोमवार से स्पष्ट होने वाला है कि, वॉर 2 हिट या फ्लॉप, क्योकि फिल्म का असली टेस्ट कामकाज वालों दिनों में शुरू होता है। ऐसे में देखना होगा वॉर 2 सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेंगी या नहीं है।

War 2 Box Office Collection Worldwide

नीचे ओवरसीज के पहले दिन के आंकड़े दिए गए है जल्द वॉर 2 के दूसरे दिन के कलेक्शन अपडेट होगे

  • ओवरसीज: 82 करोड़
  • वर्ल्डवाइड: 84.6 करोड़

Disclaimer: वॉर 2 के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। जो अपडेट होते रहते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment