War 2 Movie कहां देखें? आ गई OTT डिटेल्स

War 2 Movie Kaha Dekhe: वॉर 2 (War 2 Movie) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों की फिल्मों के प्रति दिवानगी सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है। जिससे फिल्म मोटे पैसे भी छाफ रही है। लेकिन दर्शकों का एक व्यापक समूह ओटीटी के लिए भी काफी इंतेजार कर रहा है। जिसको लेकर एक अपडेट आई है जिसमे बताया गया वॉर 2 को कहा देखें, और कब से देख सकते है।

War 2 Movie कहां देखें?

यश राज फिल्म्स की वॉर 2 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। जिसका क्रेज ऋतिक रोशन और एनटीआर को साथ में देखने के लिए काफी ज्यादा था। वो रिलीज के दौरान 14 अगस्त को देखने को भी मिला है। जहा फैंस दोनों सुपरस्टारों की एंट्री पर सिनेमाहॉल में इंजॉय करते नजर आ रहे थे। जिसके चलते अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट वॉर 2 का पहला दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा था। हालांकि रजनीकान्त की कुली से पहले दिन मात खा चुकी थी।

ऐसे में अब रोशन और एनटीआर की इस फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके है। जहा एक तरफ सिनेमा लवर्स का जोश बड़े पर्दे पर देखने को मिल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ व्यापक स्तर पर ओटीटी पर फिल्में देखने वाले दर्शक वॉर 2 को मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।

War 2 Movie Kaha Dekhe (ओटीटी डिटेल्स)

घर पर आराम से वॉर 2 को देखने वालों के लिए एक एक खबर निकलकर आई है। जिससे साफ पता चल चुका है वॉर 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, दरअसल वॉर 2 की डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है। ऐसे में Siasat की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जबकि रिलीज डेट समान्यत: हार बार की तरह वॉर 2 सितंबर महीने के लास्ट दिनों में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।

War 2 Movie Kaha Dekhe
War 2 Movie Kaha Dekhe की रिपोर्ट के बारें में

कितना हो चुका कलेक्शन

फिल्म का 174 करोड़ से अधिक कारोबार हो चुका है। इसकी शुरुआत 52 करोड़ के बेहतरीन कलेक्शन के साथ हुई थी। जो छावा से अधिक कमाई थी। जिसने दूसरे और तीसरे दिन भी धमाका किया था। फ़िहलाल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म वॉर के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे नहीं कर पाई है। जिसका कलेक्शन अनुमानित 53 करोड़ का था।

हिट और फ्लॉप

YRF स्पाई यूनिवर्स की छटी किस्त जिसका बजट 400 करोड़ का है। ऐसे में जिस तरह से अभी तक वॉर 2 की लहर देखने को मिल रही है । वॉर 2 400 करोड़ के बजट को रिकवर कर सकती है। लेकिन वर्किंग डेज पर वॉर 2 को निर्भर रहना होगा। फ़िहलाल रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर के मीडिया राइट्स कथित तौर पर 340 करोड़ में बिक चुके है। देखना होगा वॉर 2 400 करोड़ की लागत ओ वसूलकर हिट हो पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment