धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R दिवाली पर सस्ती कीमत पर

Hero Xtreme 160R: दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी मे से एक हीरो मोटोकॉर्प को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता हैं। इसकी कम्यूटर और स्पोर्ट का भारत में काफी दबाबा हैं। ऐसे में ये लॉन्च हुई नई अवतार के साथ Hero Xtreme 160R एक सस्ते बजट के साथ अंदर आती हैं। जो इस समय दूसरे की तुलना में कीमत के अनुसार एक बेहतर बाइक नजर आ रही हैं।

तो दोस्तों यदि इस साल दिवाली जैसे सुभ अबसर पर एक सस्ती बजट के अंदर आने वाली कोई स्टाइलिस बाइक की तलास में हैं तो Hero Xtreme 160R आपकी सभी चॉइस को पूरा करती हैं। जिसका माइलेज भी ग्राहको के अनुसार अच्छा देखने को मिल रहा हैं। साथ ही इसकी इंजन पावर भी कम कीमत एक दम धाकड़ हैं। आई जानते हैं इस बाइक के सभी छोटी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारें में।

डिजियन और लुक मे सबसे खास

इस बाइक डिजियन और लुक युवाओं के अनुसार रखा हैं। जो हाइवे और शहरो में आपको चलाते समय बेहतरीन अनुभव कराएंगी ये बाइक एक ही कलर स्टील्थ ब्लैक में आती हैं। जिसका फ्रंट और रियर लुक कमाल का है।

Hero Xtreme 160R का पावरफुल इंजन

ये टू व्हीलर 163 सीसी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड और सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। जो शक्ति जनरेट करता हैं। 8500 आरपीएम पर 15.2 पीएस की तो वही टोर्क टोर्क जनरेट करता हैं 14 एनएम की 6500 आरपीएम पर इस बाइक के फ्रंट पहिये में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता हैं तो वही पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिल रहा हैं। इसमें हमे 12 लीटर की फ्यूल टैंक की क्षमता मिल जाती हैं। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं।

Hero Xtreme 160R की स्पेसिकीकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन163 सीसी
पावर15.2 पीएस
ट्रोक14 एनएम
वेरिएंट1
कलर 1 (स्टील्थ ब्लैक)
स्पीड गियरबॉक्स5
ईंधन टैंक12 लीटर
कर्ब वजन139.5 किलोग्राम
फ्रंट ब्रेकडिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक
कीमत एक्स शोरूम1,11 लाख रुपये
कीमत ऑन रोड़1,30,558 लाख रुपये
बॉडीस्पोर्ट्स नेकेड बाइक
स्पीड मीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
टैकोमीटरडिजिटल

Hero Xtreme 160R हैं आधुनिक फीचर्स से लैस

इसके आधुनिक फीचर्स पर नजर डाले तो, इसके मुख्य फीचर्स एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसबी चजिंग पोर्ट, और नेविगेशन साथ ही इसमे हमे लाइव लोकेशन ट्राकिंग सिस्टम मिल जाता हैं। जिससे आप अपनी बाइक को ट्रेक कर सकते हैं। इसके अलाबा इसमे फुल डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्पीड अलर्ट साथ ही एलईडी लाइट, एलईडी टेल लाइट डीआरएलएस एबीएस सिंगल चैनल और हजार्ड लैंप वॉर्निंग जैसे मुख्य फीचर्स इसमे दिये गए हैं।

Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

हीरो एक्सट्रीम 160आर की कीमत

शहरऑन रोड़ कीमत
लखनऊ1.33 लाख रुपये
पटना1.33 लाख रुपये
चंडीगण1.33 लाख रुपये
कोलकाता1.33-1.40 लाख रुपये
जयपुर1.48 लाख रुपये
पूणे1.50 लाख रुपये
मुंबई1.34 लाख रुपये
बैंगलोर1.44 लाख रुपये
चेन्नई1.35 लाख रुपये
अहमदाबाद1.28 लाख रुपये

Hero Xtreme 160R की ऑन रोड़ कीमत

दोस्तो ये बाइक कम कीमत के साथ आती हैं। धाकड़ फीचर्स और आधुनिक सुबिधा के बावजूद इसकी कीमत Hero Xtreme 160R सिंगल डिस्क एक्स शोरूम पर 1,11 लाख रुपए की हैं। और इसकी बाइक की ऑन रोड़ कीमत भारतीय बाजार में मात्र 1,30,558 लाख रुपए की हैं। ये 139.5 किलोग्राम के साथ आती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment