Coolie Ott Release Date in India: रजनीकान्त की कुली का प्रदर्शन कम होता जा रहा था। किन्तु इस वीकेंड में फिर से तगड़ी कमाई कर रही है। ऐसे में जहा सिनेमा प्रेमी कुली को फिल्म को इंजॉय कर रहे है। किन्तु ओटीटी लवर्स भी इस तमिल फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। और डिजिटल रिलीज को लेकर काफी इंतेजार में है। ऐसे में उनके लिए एक अपडेट आई है। दरअसल कुली कब किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इसको लेकर जानकारी आई है। चलिए जानते है Coolie Ott Release Date के बारें में
Coolie Ott Release Date in India
सुपरस्टार रजनीकान्त फिर से कुली के जरिए सोशल मीडिया पर छाए हुए है। दर्शकों को कुली फुल एंटरटेन कर रही है। जिसमे जबरदस्त एक्शन, डायलॉग और लोकेश कनगराज की जबरदस्त कहानी जिन्होंने इसे रोमांचक तरह से लिखी है। जिनका निर्देशन भी कमाल का है। ऐसे में आलोचकों से सामान्य रिव्यू के बावजूद भी कुली प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। जिससे ओटीटी लवर्स के लिए कुली का और इंतेजार करना पड़ेगा। दरअसल मिला मिश्रित रिव्यू के कारण इसकी ओटीटी रिलीज डेट रिपोर्ट्स के अनुसार 12 सितंबर को रखी गई थी। किन्तु जबरदस्त कमाई के कारण ओटीटी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
Coolie Ott Release Date कुली इस दिन होगी रिलीज
घर बैठे फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ओटीटी प्रशंसकों की काफी बड़ी संख्या है। जो नई फिल्मों को डिजिटल पर रिलीज होने के लिए काफी इंतेजार करते है। जो इस समय रजनीकान्त और नागार्जुन की कुली का कर रहे है। ऐसे में इस तमिल फिल्म का इंतेजार ज्यादा नहीं करने पड़ेगा। दरअसल कुली के शानदार प्रदर्शन के कारण अब ये छ हफ्ते के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार निर्माता की नवरात्रि के आसपास कुली को ओटीटी पर रिलीज करनी की प्लानिंग है। कथित तौर पर इसे सितंबर के लास्ट में ऑनलाइन रिलीज कर सकते है। हालांकि निर्माता की और से घोषणा नहीं हो पाई है।

Coolie Ott Platform (कुली को कहां देखें)
डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो, रजनीकान्त की कुली के राइट्स रिपोर्ट्स के अनुसार अमेज़न प्राइम विडियो के पास है। ऐसे में कुली को आप सितंबर के लास्ट में अमेज़न प्राइम विडियो पर ऑनलाइन देख सकते है।
कुली 400 करोड़ के पार
तमिल फिल्म कुली का ताबड़ कमाई का सिलसिला विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ रहा है जिससे फिल्म 450 करोड़ के करीब आ चुकी है। बता दे कि, 400 करोड़ से बनी इसका निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। जिसमे बॉलीवुड के आमिर खान भी है। तो वही फ़ीमेल लीड में श्रुति हासन, नागार्जुन और उपेंद्र भी है। फ़िहलाल देखते है बॉक्स ऑफिस के बाद कुली ओटीटी पर धमाल मचाएगी या नहीं।
ये भी पढ़े…
- Coolie Box Office Collection Day 11: कुली दूसरे संडे को दिखा रही जबरदस्त उछाल जानिए आज की कमाई
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31: पांच वे संडे को महावतार नरसिम्हा का कहर जारी
- खुसखबरी! Rowdy Rathore 2 बनाई जा रही है साउथ के डायरेक्टर करेगे निर्देशन, जानिए अक्षय कुमार होगे या नहीं

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
