Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 33: महावतार नरसिम्हा ने 300 करोड़ कमाकर रचा इतिहास

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 33: महावतार नरसिम्हा ने जहा इंडिया में तो कई बड़े इतिहास रचे है। किन्तु इस पौराणिक फिल्म का जादू विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। जहा इसने ओवरसीज से ही अपने बजट से काफी अधिक कमाई की है। जिससे अब इसने दुनिया भर में एक बड़ा इतिहास बना दिया है। दरअसल महावतार नरसिम्हा 300 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। चलिए जानते है वर्ल्डवाइड कमाई साथ ही आज Mahavatar Narsimha Day 33 Collection के बारें में।

Mahavatar Narsimha Collection-300 करोड़ कमाकर रचा इतिहास

नरसिम्हा पुराण की कहानी को दिखाती ये फिल्म अब तक एक के बाद एक कई बड़े बड़े कारनामे बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। इस होम्बले फिल्म्स की मूवी का जादू दुनिया भर की ऑडीयंस पर चला है। यही कारण है कि, 4 करोड़ से बनी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी लाभदायक है। फिल्म का प्रॉफ़िट प्रतिशत 2025 में रिलीज हुई सभी फिल्मों से काफी ज्यादा है। जिसका क्रेज 1 महीने के बाद भी है। दरअसल महावतार नरसिम्हा को रिलीज हुए 33 दिन हो चुके है। किन्तु इसकी कमाई में अभी करोड़ो में है।

कल महावतार नरसिम्हा ने 32वें दिन कमाए इतने करोड़

2 करोड़ से भी कम कलेक्शन से शुरुआत करने वाली अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी महावतार नरसिम्हा जिसने रिलीज के 30 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है। जो कल 32 वें दिन भी देखने को मिली है। जहा वर्किंग डे होने के बावजूद करोड़ो में कमाई कर गई। दरअसल कल महावतार नरसिम्हा ने पांच वे सोमवार को 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। पांच वे संडे को 6.25 करोड़ कमाए थे। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा 32 दिनों से भारत में 233.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 33

आज की बात करें तो, आज की शुरुआत भी महावतार नरसिम्हा ने बेहतरीन आंकड़ो से कर दी है। जिसकी कमाई आज वॉर 2 के लाइव कलेक्शन के आसपास है। आज भी ये एनिमेटेड फिल्म बड़ी आसानी से एक करोड़ो को पार करने वाली है। महावतार नरसिम्हा ने आज 33वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 33
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 33 की रिपोर्ट

Mahavatar Narsimha Day Wise Collection

वीक 144.75 करोड़ रुपये
वीक 273.4 करोड़ रुपये
वीक 370.2 करोड़ रुपये
वीक 430.4 करोड़ रुपये
डे 291.85 करोड़ रुपये
डे 305 करोड़ रुपये
डे 316.15 करोड़ रुपये
डे 321.35 करोड़ रुपये
डे 331.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई234.85 करोड़ रुपये

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Worldwide

भारत के साथ ओवरसीज में इसका प्रदर्शन इतिहासिक रहा है। जहा महावतार नरसिम्हा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल इस एनिमेटेड फिल्म ने 24.4 करोड़ रुपये का विदेशों से कारोबार करके ये दुनिया भर से 300.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। कोई भी एनिमेटेड फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। ऐसे में भारतीय सिनेमा की महावतार नरसिम्हा पहली 300 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है।

Disclaimer: महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment