Coolie Box Office Collection Day 14: विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई से कुली ने छावा, और सैयारा को पछाड़ा

Coolie Box Office Collection Day 14: रजनीकान्त और नागार्जुन की कुली भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही अब संघर्ष करने लगी है। किन्तु ओवरसीज में ये रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। जिसका कलेक्शन ओवरसीज में हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा और विक्की कौशल की छावा से अधिक हो चुका है। जबकि कुली ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते भी नहीं बिताए है। किन्तु इसकी ओवरसीज कमाई ही 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फ़िहलाल कुली की धमाकेधार कमाई पर अब किसी की नजर लग चुकी है। चलिए दुनिया भर की कमाई के साथ आज Coolie Day 14 Collection कितना करने वाली है।

Coolie Box Office Collection (भारत में लगातार हो रही धीमी कमाई)

तमिल सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी को साउथ में कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। किन्तु जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते कुली ने तमिल भाषा में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। हालांकि नॉर्थ ऑडीयंस पर इसकी कहानी और कलाकारों की एक्टिंग बेहतरीन और छाफ छोड़ने वाली रही है। जिससे मौजूदा वॉर 2 के सामने भी हिन्दी ऑडीयंस कुली की तरफ भी आकर्षित हुई है। किन्तु जो उम्मीदें थी कुली हिन्दी से रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं कर सकी। साथ ही अब तो इसका कलेक्शन तमिल, तेलुगु में भी काफी धीमा हो चुका है।

कल कुली ने 13वें दिन की इतनी कमाई

कुली की कमाई में अब तेजी से गिरावट देखी जा रही है। दूसरे वीकेंड के बाद ये फिल्म सीधे 2 करोड़ रुपये पर अटक चुकी है। दरअसल बीते शनिवार और संडे को कुली ने आसानी से 10 करोड़ के आंकड़ा को पार किया था। किन्तु मंडे को 71.37% की काफी ज्यादा गिरावट के साथ इसने कुल 3.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। जिसके बाद कल भी कुली 13वें दिन 3 करोड़ को टच कर पाई है। कमाए है 3.65 करोड़ रुपये ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार कुली का कलेक्शन 13 दिनों से नेट 264.25 करोड़ का हो चुका है।

Coolie Box Office Collection Day 14

आज भी कुली साधारण प्रदर्शन कर रही है। जो 3 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल है। जिससे साफ पता चल रहा है कुली की लहर सिनेमा प्रेमियो के बीच में खत्म हो चुकी है। क्योकि दो हफ्ते में ही ये संघर्ष करने लगी। आगामी दिनों में नई फिल्मों की रिलीज के कारण कुली की कमाई और कम होने वाली है। कुली ने आज 14वें दिन 4.85 करोड़ कमाए।

Coolie Box Office Collection Day 14
Coolie Box Office Collection Day 14 की रिपोर्ट के बारें मे (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Coolie Day Wise Collection

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.15 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
डे 123.25 करोड़ रुपये
डे 133.65 करोड़ रुपये
डे 144.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई269.10 करोड़ रुपये

कुली ने छावा, और सैयारा को पछाड़ा

विदेशों में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शानदार हो चुका है। इस तमिल फिल्म ने ओवरसीज की कमाई से अहान पांडे की सैयारा और छावा को काफी पीछे कर दिया है। फिल्म केवल विदेशों से ही 200 करोड़ के करीब आ चुकी है। दरअसल विदेशों से कुली 174 करोड़ कमा चुकी है। जबकि सैयारा ने 160 करोड़ कमाए है तो वही विक्की कौशल की छावा 91 करोड़ रिपये कुली जल्द ही 200 करोड़ कमाकर ‘लियो’ को ओवरसीज में कलेक्शन में मात देने वाली है।

Coolie Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन483.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में कुली के 14 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment