Param Sundari Box Office Collection Day 6: वर्किंग डेज में भी दिखा रही दबदबा जानिए परम सुंदरी की छठे दिन की कमाई

Param Sundari Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत और फिर वर्किंग डेज में अपनी मजबूत कमाई को बरकरा रखना जो दिखाता है कि, फिल्म पहले हफ्ते में कामयाब करने में सफल होती नजर आ रहे है। जिस पर न तो वॉर 2 का प्रभाव दिख रहा साथ ही रजनीकान्त की कुली का नॉर्थ में अकेली राज कर रही, परम सुंदरी सिनेमा प्रेमियों की इस वक्त फेवरेट मूवी बनी हुई है। यही कारण कामकाज के दिनों में भी जोरदार कमाई के साथ आशाजनक आंकड़ों के साथ है। आज छटा दिन है चलिए जानते है Param Sundari Day 6 Collection कितना कर पा रही है।

Param Sundari Box Office Collection डे 6 की रिपोर्ट

शानदार काहनी के साथ बनाई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी जिसमे ये दोनों पहली एक साथ नजर आए है। लेकिन दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। रोमांटिक किरदार में नजर आए दोनों स्क्रीन पर जचे है। दोनों का अभिनय प्रशंसा वाला रहा है। ऐसे में कई पहलू में सकारात्मक रही परम सुंदरी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का साथ मिल रहा है। क्योकि इस वक्त ये फिल्म अकेली है। वॉर 2 के खराब रिव्यू के कारण उसकी तरफ लोगों की रुचि नहीं देखी जा रही।

परम सुंदरी ने कल पांच वें दिन कितनी कमाई की

धीरे-धीरे 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही सिद्धार्थ की फिल्म वर्किंग डेज में भी अपना प्रभाव जमाने में भी कामयाब दिख रही है। संडे के बाद फिल्म पर कामकाज वाले दिनों का ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला है। इसने पीछे दो दिनों 7 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। जबकि पहले और तीसरे दिन तक इसने 26 करोड़ को टच किया है। मंडे को 3.25 करोड़ कमाए जबकि कल सिद्धार्थ की फ़िल्म का पांच वां दिन था जहा परम सुंदरी की कमाई 4.25 करोड़ की रही है। जिससे ये 34 करोड़ के पार चली गई सेकनिल्क के अनुसार परम सुंदरी ने 5 दिनों से 34.25 करोड़ कमा लिए है।

Param Sundari Box Office Collection Day 6

हर दिन मोटी कमाई का रही परम सुंदरी जिसका आज छठा दिन है। जहा ये पिछले दो दिन की तरह आज भी दमदार आंकड़ो को टच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा परम सुंदरी आज भी छठे दिन 3 करोड़ को पार करेगी। जो बजट को देखते हुए सिद्ध की ये फिल्म ठीक कमाई कर रही है। आज परम सुंदरी ने छठे दिन 2.85 करोड़ की कमाई की है।

Param Sundari Box Office Collection Day 6
Param Sundari Box Office Collection Day 6 वर्किंग डेज में भी दिखा रही दबदबा

Param Sundari Day Wise Collection नीचे दिए गए है

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310.25 करोड़ रुपये
डे 43.25 करोड़ रुपये
डे 54.25 करोड़ रुपये
डे 62.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई37.10 करोड़ रुपये

नई फिल्मों के सामने करनी होगी मोटी कमाई

सिनेमा प्रेमियों को एंटरटेन कर रही परम सुंदरी के कलेक्शन रोजाना ठीक ठाक रहे है। हालांकि कमाई साधारण कर रही है। लेकिन फिर भी यदि इसी तरह के आंकड़ो को डेली टच करती रही तो, बहुत जल्द बजट को वसूल सकती है। किन्तु परम सुंदरी को और बेहतर कमाई करनी होगी, क्योकि दो दिन बाद बागी 4 और द बंगाल फाइल्स रिलीज हो रही है। ऐसे में हिट होने के लिए इसे इन दो फिल्मों के सामने भी इसी तरह से कमाई करनी होगी।

परम सुंदरी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कमाई48.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: परम सुंदरी के 6 दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment