सिंघम अगेन मे अजय से कम अक्षय कुमार की फीस: Singham Again Star Cast Fees

सिंघम अगेन (Singham Again) जोकि दिवाली पाए इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही हैं। जिसका अभी से ही काफी बश बना हुआ हैं। (Singham Again Star Cast Fees) फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया गया हैं। जिसमे धाकड़ एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए हैं। जिसका बजट काफी ज्यादा हैं। जिसका कारण इसकी स्टार कास्ट जिन्हों ने इस फिल्म करने के लिए करोड़ो रुपये चार्ज किए हैं। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक सभी करोड़ो रुपये की फीस ली है। आइए जानते हैं। सिंघम अगेन के सभी कलाकारों ने कितनी-कितनी फीस ली हैं।

Singham Again Star Cast Fees

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघाम अगेन’ जिसे रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया हैं। जिसकी मुख्य बजह इसकी स्टार कास्ट जिसमे कई एक्टर नजर आ रहे हैं। जिन्हों ने कम स्क्रीन रोल प्ले करने के लिए करोड़ो रुपये की फीस बसूली हैं।

अजय देवगन ने ली इतनी फीस

जी हा दोस्तो अगर बात करें सिंघम अगेन के मुख्य लीड एक्टर की तो इसमे अजय देवगन मेन लीड में हैं। जो सिंघम का रोल प्ले कर रहे हैं रिपोर्ट के मूतिबिक अजय देवगन ने इस रोल के लिए रोहित शेट्टी के साथ अच्छी दोस्तों के कारण मात्र 35 करोड़ रुपये की ही फीस ली हैं। और उन्हों ने इस फिल्म पर अपना पैसा भी लगाया हैं।

दीपिका, करीना कपूर और टाइगर ने ली इतनी फीस

तो वही बात करें इस फिल्म के लेडी सिंघम की तो, उन्हों ने मात्र 6 करोड़ रुपये के चार्ज किए है। जो अजय देवगन और करीना कपूर से भी कम हैं। अगर बात करें करीना कपूर की तो उन्होंने इस फिल्म के लिए कातिथ तौर पर 10 करोड़ रुपये का फीस मिली हैं। एक्शन हीरो टाइगर श्राफ की बात करें तो, इस यूनिवर्स में पहली बार नजर आ रहे हैं। जिसमे उन्हें लक्ष्मण के किरदार के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं। साथ ही विलेन की भूमिका में दिख रहे अर्जुन कपूर को 6 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

अक्षय और रणवीर ने बसूली मोटी रकम

इसके अलाबा सिंबा और सूर्यावंसी यानि रणवीर सिंह को तो 10 करोड़ रुपये तो वही अक्षय कुमार जो सूर्यावंसी के अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्हों ने अपने रोल के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की हैं। जबकि जैकी श्राफ को मात्र 2 करोड़ रुपये मिले हैं। जानकारी के लिए बता दे की, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह इसमे हमे काफी कम स्क्रीन टाइम मे नजर आएंगे। जो फिल्म के लास्ट में इनके करेक्टर देखने को मिल सकता है।

Singham Again Star Cast Fees
Singham Again Star Cast Fees

Singham Again Star Cast Fees

नामफीस चार्ज
अजय देवगन35 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार20 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह10 करोड़ रुपये
टाइगर श्राफ3 करोड़ रुपये
अर्जुन कपूर6 करोड़ रुपये
जैकी श्राफ2 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण6 करोड़ रुपये
करीना कपूरकथित तौर पर 10 करोड़ रुपये
बजट350 करोड़ रुपये
रिलीज1 नंबर
डायरेक्टररोहित शेट्टी

Note: बता दे की इन सभी एक्टरों की फीस खबरों के मुताबिक बताई गई हैं।

सिंघम अगेन में कलाकारों की भूमिका हैं।

दोस्तों ये फिल्म रामायण के किरदार को टच करती दिख रही हैं। इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में सभी एक्टर अपना अलग रोल प्ले कर रहे हैं। जहा अजय देवगन इसमे राम के किरदार में नजर आ रहे हैं। तो वही करीना कपूर मा सीता के रोल में और अक्षय कुमार इसमे गरुड़ के किरदार में दिख रहे हैं। और टाइगर श्राफ लक्ष्मण बने हुए हैं। रणवीर सिंह हनुमान की भूमिका मे और दीपिका पादुकोण मां दुर्गा का रोल कर रही हैं। तो वही रावण की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।

1 नंबर को रिलीज

सिंघम अगेन को 1 नंबर को बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा हैं जिसका क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भूलिया 3 के साथ हो रहा हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट का फैंस काफी इंतेजार कर रहे है। अब देखना होंगा की इन दोनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment