The Bengal Files Box Office Collection Day 4: द बंगाल फाइल्स की कमाई में आज आई भारी गिरावट जानिए चौथे दिन का कलेक्शन

The Bengal Files Box Office Collection Day 4: मिथुन चक्रवर्ती की ये फिल्म तीन दिन सिनेमाघरों में बिताने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी कमजोर पड़ती नजर आ रही है। जिसके कलेक्शन 10 करोड़ को पार नहीं कर पाए, ऐसे में खराब शुरुआत के साथ आज और भी जटिल स्थिति में है। जिसकी कमाई में तगड़ी गिरावट है। चलिए जानते है आज The Bengal Files Day 4 Collection कितना कर लिया है।

The Bengal Files Box Office Collection- चौथे दिन आ ही तगड़ी गिरावट

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और कई अनुभवी दिग्गज कलाकारों से बनी द बंगाल फाइल्स जिसकी भयानक कहानी जो कई लोगों को 1946 की कलकत्ता हत्याकांड को याद दिलाती है। जिससे कुछ लोग अपरिचित थे। ऐसे में कई दर्शकों को द बंगाल फाइल्स संतुष्ट कर पाई है। तो वही कुछ लोगों पर इसने सकारात्मक छाप नहीं छोड़ी जिसकी बजह से शनिवार-रविवार को ज्यादा ग्रोथ नहीं देखी गई। हालांकि आज भारी गिरावट की और है।

तीन दिनों में किया कुल इतना कलेक्शन

मिथुन चक्रवर्ती की द बंगाल फाइल्स जिसकी शुरुआत बागी 4 के सामने 2 करोड़ से भी कम आंकड़े के साथ हुई थी। जो काफी रही। तीन दिनों के वीकेंड से द बंगाल फाइल्स पहले दिन के बाद दूसरे और तीसरे दिन में थोड़ी ग्रोथ आई थी। 1.75 करोड़ की ओपनिंग के बाद सेकंड डे पर 22.57% की उछाल आई कमाए 2.25 करोड़ ऐसे कल संडे को जहा 3 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी। ये केवल कुल 22.22% की उछाल के साथ मात्र 2.75 करोड़ कमाए। जिससे सेकनिल्क के अनुसार द बंगाल फाइल्स तीन दिनों से 6.75 करोड़ कमा चुकी है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 4

आज जिस तरह से आगे बढ़ रही उससे साबित होता है द बंगाल फाइल्स का दर्शकों का उस तरह का क्रेज देखने को नहीं मिल रहा जो द फाइल्स ट्रिलॉजी की पिछले 2 सीरीज में देखने को मिला था। बीते संडे और आज वर्किंग डेज का प्रदर्शन इसके हक में नहीं है। क्योकि आज 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। जो पहले हफ्ते में सकारात्मक शुरुआत नहीं है। चौथे दिन द बंगाल फाइल्स ने आज 1.15 करोड़ की कमाई की

The Bengal Files Box Office Collection Day 4
The Bengal Files Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट

The Bengal Files Day Wise Collection

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.15 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई7.90 करोड़ रुपये

क्या हिट हो पाएगी द बंगाल फाइल्स

तीन दिनों और आज के प्रदर्शन को देखते हुए इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव आने वाले दिनों में भी बेहद कमज़ोर नजर आ रहा है। जिससे द बंगाल फाइल्स 30 करोड़ रुपये को पार करके हिट फिल्म बनना थोड़ा मुश्किल लगने लगा है। क्योकि अगले हफ्ते कई नई फिल्में रिलीज हो रही है जिसके बाद अक्षय कुमार की जॉली एलबीबी 3 रिलीज होगी। इन फिल्मों के बीच में द बंगाल फाइल्स और भी कम कमाई कर सकती है।

Disclaimer: लेख में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स के 4 दिनों की भारतीय कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment