दिवाली पर सस्ती कीमत Yamaha FZ S FI V3 धाकड़ माइलेज के साथ घर लाए

बाजार में अपने लुक से ध्यान खीचने वाली यामाहा मोटर की सबसे धाकड़ बाइक मे से एक Yamaha FZ S FI V3 जो इस समय काफी कम कीमत के साथ मार्केट में आती हैं। ये बाइक अपने अट्रक्टिव लुक से चर्चा में रहती हैं। जो कम बजट वाले युवा के लिए बेहतर मानी जाती हैं। जिसमे कई सुबिधा व लेटेस्ट फीचर्स मिलते है।

यदि आप भी एक केफयाती स्पोर्ट बाइक की तलास मे हैं तो यमहा की ये बाइक उन खास उन लोगों के लिए ही जिसका बजट 150 लाख रुपये से भी कम हैं। साथ ही जो स्पोर्ट बाइक में ज्यादा माइलेज चाहते हैं। तो इस दिवाली पर आप इसे अपने लिए खास बना सकते हैं।

डिजियन हैं कमाल का

दोस्तों यामाहा की ये बाइक दिखने में काफी स्टाइलिस हैं। जो सड़क पर चलते ही लोगों का अपनी और ध्यान खीचती हैं। साथ ही इसका अगला और पिछला लुक काफी नवीनतम और आकर्षक हैं। जो आज के युवा के अनुसार क्रिएट किया गया हैं। जिसके चलते ये स्पोर्ट बाइक बाजार में युवा को दीवानी बना रही है।

Yamaha FZ S FI V3 के टॉप फीचर्स

इसके फीचर्स पर नजर दोहराए तो, इसमे हमे साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ मिल जाता हैं। जो लेटेस्ट फीचर्स हैं। साथ ही सिंगल चैनल, निगेटिव LCD इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल, और इको इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर डीजटल और ओडोमीटर डिजिटल में यूएसबी चार्जर, इंजन Gurad और सीट कवर आपको मिल रही हैं। सुरक्षा के तौर इस बाइक पर पास स्विच, इंजन कील स्विच और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Yamaha FZ S FI V3 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
वेरिएंट2
कलर3
स्पीड गियरबॉक्स5
माइलेज हाइवे 55.42 किमी/लीटर
माइलेज शहरी49.31 किमी/लीटर
इंजन149 सीसी
पावर12.4 पीएस
टोर्क13.3 एनएम
कीमत एक्स शोरूम 1.22 लाख से 1.23 लाख रुपये
कीमत ऑन रोड़1,38,792 से 1,39,893 रुपये तक
फ्रंट ब्रेकडिस्क ब्रेक
रियर ब्रेकडिस्क ब्रेक
बॉडीस्पोर्ट
कर्ब वजन135 किलोग्राम
ईंधन टैंक क्षमता13 लीटर
Yamaha FZ S FI V3
Yamaha FZ S FI V3

Yamaha FZ S FI V3 का धाकड़ इंजन

यामाहा की इस बाइक पर 149 सीसी के साथ 2 वॉल्व, एयर कूल्ड और 4 स्ट्रोक एसओएचसी इंजन लगा हैं। जोकि पावर आउटपुट प्रदान करता हैं। 7250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की और टोर्क प्रदान करता हैं 5500 आरपीएम पर 13.3 एनएम की इसके इंजन में 5 स्पीड कॉस्टेंट मैश गियरबॉक्स जोड़े गए हैं।

Yamaha FZ S FI V3 का माइलेज

माइलेज पर बात करें तो, (यामाहा एफ़ज़ेडएस एफ़आई वी3) 1 लीटर पेट्रोल से 49.31 किलोमीटर तक का सफर कराती हैं। ये इसका शहरी माइलेज जबकि हाइवे माइलेज 55.42 किमी/लीटर का हैं। ऐसा कंपनी ने दावा किया है। जो एक शनादर माइलेज हैं। इस स्पोर्ट बाइक जिसके ईंधन टैक की क्षमता 13 लीटर की हैं साथ ही ये 135 किलोग्राम कर्ब वजन के साथ आती हैं। इसके दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।

Yamaha FZ S FI V3 की कीमत

दोस्तों ये 2 वेरिएंट के साथ आती हैं। जो आपको तीन कलर मैट ग्रे, और Matte Red, डार्क नाइट में उपलब्ध हैं। जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू हैं एक्स शोरूम जबकि इसका डार्क नाइट वेरिएंट 1.23 लाख रुपये के साथ आता है। इसके अलाबा यामाहा की ये बाइक ऑन रोड़ पर मिलती है। शुरुआती वेरिएंट 1,38,792 रुपये का साथ ही इसका टॉप वेरिएंट के डार्क नाइट की ऑन रोड़ कीमत 1,39,893 रुपये की है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment