The Bengal Files Box Office Collection Day 6: खराब शुरुआत के कारण क्या हिट हो पाएगी फिल्म जानिए छठे दिन के कलेक्शन

क्या हिट हिट हो पाएगी ‘द बंगाल फाइल्स’ दरअसल कमाई के आंकड़े 5 दिनों के जो देखने को मिले है। वे काफी कम है। यही तक की विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 10 करोड़ से बेहद दूर है। जो इसकी खराब शुरुआत को दर्शाता है। हालांकि बजट द बंगाल फाइल्स का ज्यादा नहीं था। किन्तु शुरुआत में ही फिल्म डगमगा गई जिसके कारण इसका कलेक्शन लाखों में अटक चुका है। चलिए जानते है हिट और फ्लॉप के साथ आज The Bengal Files Day 6 Collection कितना कर रही है।

The Bengal Files की टोटल कमाई 10 करोड़ से नीचे

फाइल्स त्रयी की तीसरी सीरीज द बंगाल फाइल्स जिसकी रिलीज़ के साथ विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई ये फाइल्स समाप्त हो चुकी है। पिछले दो पार्ट में भी डायरेक्टर ने इतिहासिक घटना को दिखाया गया था। जिसमे दिखाई गई भयानक कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। किन्तु इस बार डायरेक्टर के निर्देशन और कहानी का जादू दर्शकों पर देखने को नहीं मिल रहा। फिल्म ने 5 दिन बिता लिए किन्तु द बंगाल फाइल्स बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई।

कल की महज इतनी कमाई

दर्शकों के बीच में इस नरसंहार की कहानी को देखने के लिए ज्यादा उत्सुकता नजर नहीं आ रही है। जो पिछले दो किस्त में देखने को मिली थी। ऐसे में कल लगभग चौथे दिन की तरह इसने कुल 1.35 करोड़ कमाए है। तथा चौथे दिन 1 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए थे। इसने रविवार, शनिवार को 2 करोड़ को पार किया था। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार पांच दिनों से द बंगाल फाइल्स भारत से 9.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 6

आज की बात करें तो, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की फिल्म का जादू आज भी सिनेमाघरों में साधारण देखने को मिल रहा है। जिसकी ऑक्यूपेंशी मजबूत नहीं दिख रही है। जिसके कारण द बंगाल फाइल्स की और थिएटर में ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही। द बंगाल फाइल्स ने आज छठे दिन 1 करोड़ रुपये कमाए

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
टोटल कमाई10.25 करोड़ रुपये

हिट और फ्लॉप क्या कहते है आंकड़े

30 करोड़ की लागत जो इतिहासिक ड्रामा फिल्म के लिए इतनी ज्यादा भी नहीं थी। खास कर उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखकर लेकिन वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में द बंगाल फाइल्स का लाखों में कलेक्शन जो दिखाता है लागत वसूलना इसके लिए ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। द बंगाल फाइल्स को हिट होने के लिए 30 करोड़ से अधिक कमाई करनी होगी।

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बंगाल फाइल्स’ के 6 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment