Baaghi 4 Star Cast Fees: फीस के मामले में संजय दत्त पर भारी पड़े टाइगर श्राफ जानिए स्टार कास्ट फीस

Baaghi 4 Star Cast Fees: टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) खतरनाक रूप में संजय दत्त के साथ बड़े पर्दे पर टक्कर लेते हुए नजर आए है। दोनों ही कलाकारों का अंदाज फिल्म में दर्शकों को हैरान कर रहा है। हालांकि कमाई उस तरह की नहीं कर पा रही है। जैसा बागी 4 को लेकर कहा जा रहा था। किन्तु फिल्म के कलाकारों ने निर्माता से मोटे पैसे चार्ज किए है। जिसमे फीस के मामले में टाइगर श्राफ संजय दत्त पर भारी पड़ गए है।

Baaghi 4 Star Cast Fees

शानदार स्टार कास्ट जिसमे नई एक्ट्रेस भी देखने को मिल रही है। ये डेब्यू एक्ट्रेस हरनाज संधू है। जिनकी करियर की ये फर्स्ट फिल्म है। किन्तु उनके करियर की शुरुआती फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने में विफल नजर आई है। ये फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी थी। किन्तु जो अपेक्षा टाइगर की इस मूवी से थी। उसमे ये कही न कही कमजोर नजर आ रही है। जबकि इसके पास छुट्टियों का वीकेंड था। मगर अब तक बागी 4 50 करोड़ तक भी नहीं जा पाई है। मगर टाइगर श्राफ बागी 4 करके मालामाल हो चुके है। उन्होंने संजय दत्त से काफी ज्यादा फीस वसूली है। चलिए जानते है

टाइगर श्राफ और संजय दत्त को मिली इतनी फीस

Baaghi 4 Star Cast Fees
Baaghi 4 Star Cast Fees कितनी है?

बागी फ्रेंचाइज जिसके चौथे पार्ट को छोड़कर सभी पार्ट ने धमाकेधार शुरुआत करके लाइफटाइम में तगड़ी कमाई की है। हालांकि चौथे पार्ट का बॉक्स ऑफिस पर वो जोर देखने को नहीं मिल रहा है। फ़िहलाल एक्टर ने 20 करोड़ रुपये चार्ज करके फीस के मामले में संजय दत्त से काफी आगे निकले है। एशियानेट न्यूज़ के अनुसार 20 करोड़ रुपये बागी 4 से टाइगर श्राफ को मिले है। जबकि 5 करोड़ 50 लाख रुपते संजय दत्त को विलेन बनने के लिए दिए गए है। जो लगभग लीड एक्टर से चार गुना कम है।

अन्य स्टार को कितनी फीस मिली

अन्य स्टार कास्ट की बात करें तो, डेब्यू कलाकार को भी करोड़ो में फीस मिली है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में दो फ़ीमेल एक्ट्रेस नजर आई है। हरनाज संधू, सोनम बाजवा इन दोनों अभिनेत्रियों को एक-एक करोड़ रुपये की फीस दी गई है। जबकि अहम रोल में नजर आए श्रेयस तलपड़े को भी एक करोड़ की राशि दी गई है। साथ में सौरभ 50 लाख रुपये सचदेवा को मिले है।

टाइगर श्राफ की ये मूवी साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। ये लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है। जिसके चौथे पार्ट के डायरेक्शन के लिए ए हर्ष को कमान सौंपी गई थी। इसकी कहानी खुद निर्माता और रजत अरोड़ा ने लिखी है। इसका रन टाइम 157 मिनट है। देखते है बागी 4 100 करोड़ को टच कर पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment