Jolly LLB 3 Trailer: जिसका इंतेजार में आज फैंस टकटकी लगाए बैठे आज वो सामने आ चुका है। दरअसल आज कॉमेडी से भरपूर जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का शानदार ट्रेलर जारी हो चुका है। जिसमे सुपरस्टार पिछले पार्ट 2017 की तरह अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल जीतते नजर आ रहे है।
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
Akshay Kumar हाउसफुल 5 से बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के बाद फिर से अपनी नई फिल्म की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है। एक के बाद एक फिल्म रिलीज़ हो रही अक्षय की ये मूवी 2025 में चौथी होने वाली है। स्काई फोर्स, केसरी 2 पहले ही रिलीज हो चुकी है। इन सबके बाद एक्टर की बहुचर्चित फिल्म रिलीज के लिए तैयार खड़ी है। इस फिल्म का भी हाउसफुल 5 की तरह काफी इंतेजार है। ऐसे में सॉन्ग रिलीज करने के बाद जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
कैसा है ट्रेलर?
अक्षय कुमार का एक दिन पहले जन्मदिन था। जहा उन्होंने फैंस के बीच में अपना बर्थडे मनाया। ऐसे में 9 सितंबर को ट्रेलर न रिलीज करके अगले दिन रिलीज़ किया है। दरअसल आज ट्रेलर की झलक फैंस को देखने को मिल चुकी है। जो शानदार कोर्टरूम के साथ कुछ उलझी कहानी के साथ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमे अक्षय कुमार फिर से जगदीशश्वर मिश्रा बनकर अपनी कॉमेडी टाइटमिंग से ट्रेलर से खास बना रहे है। इसमे इनका मजाकिया अंदाज प्रभावशाली है। साथ ही अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी अपने किरदार से ट्रेलर को और खास बनाया है।
ट्रेलर में आप देख सकते कैसे 2017 की तरह अक्षय कुमार एक चालाक वकील का किरदार निभा रहे है। इस बार भी ट्रेलर में उनकी चालाकी, रिश्वत उसके बाद उनकी ईमानदारी दिखाई गई है। जिसकी कहानी सेकंड पार्ट जॉली एलएलबी 2 की तरह लग रही है।
Video Credit: Star Studios
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर देखकर लोगों ने क्या है
दर्शकों की और से जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा है ‘अक्षय + अरशद वारसी डबल धमाल होने वाला है’ जबकि एक ने सफलता को लेकर कहा ‘ये साल की सबसे बड़ी मूवी होने वाली है’ एक ने लिखा ‘पक्का ये मूवी सुपरहिट होंगी। जबकि एक ने लिखा ‘एक खिलाड़ी सब पर भारी’ तो कुछ इस तरह से कई लोग ट्रेलर देखकर मूवी को अभी से हिट हिट बता रहे है।
फिल्म में है दो जॉली
बता दे कि, इस बार दो जॉली मिलकर जज की नाक में दम करने वाले है। हालांकि सरनेम अलग-अलग है। अक्षय कुमार के किरदार का सरनेम मिश्रा है जबकि अरशद वारसी का त्यागी है। कोर्ट में इन दोनों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। फ़िहलाल देखना होगा सुभाष कपूर का डायरेक्शन में बनाई जा रही, 19 सितंबर को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है। देखना दिलचप्स होगा
ये भी पढ़े…
- Akshay Kumar Birthday Celebration: अक्षय कुमार ने तमाम फैंस के बीचे मनाया बर्थडे, सेलिब्रेशन का विडियो आया सामने
- Coal King Movie: सनी देओल और अनिल शर्मा गदर 2 के बाद कोल किंग फिल्म से मचाने वाले धमाल
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 40 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई बागी 4 जानिए छठे दिन की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
