द बंगाल फाइल्स के आंकड़े अब तक प्रभावशाली नजर नहीं आई है। अब और कम होने वाले है क्योकि कमाई और भी कम होते हुई नजर आ रही है। जिस पर नए फिल्मों का असर देखने को मिलने वाला है। फ़िहलाल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने कई दिनों से संघर्ष करते हुए 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में आज कितना कमा रही है। इसके आंकड़े भी सामने आ चुके है। चलिए जानते है The Bengal Files Day 7 Collection कितना कमा चुकी है।
The Bengal Files Collection- 10 करोड़ को किया पर
द फाइल्स सीरीज में इस बार अनुभवी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रोंगटे खड़े करने वाली कहानी को दिखाया गया है। जिसकी इतिहासिक कहानी साम्प्रदायिक हिंसा जोकि बंगाल में हुए थे। जिसमे नोअखली दंगे और अन्य भयानक घटना का चित्रण किया गया है। जो लोगों को बड़ी संख्यों में प्रभावित नहीं कर पाई। जिससे लगातार थिएटर में दर्शकों की कमी देखी जा रही है। जो कल छठे दिन भी दिखाई दी, किन्तु अब 10 करोड़ के पार चली गई
संघर्ष करते हुए किया 10 करोड़ को पार
शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर द बंगाल फाइल्स नाजुक स्थिति में दिखी है। जिससे 10 करोड़ को टच करना भी इसके लिए मुश्किल हो गया था। किन्तु कल की कमाई से ये डबल डिजिट के आंकड़ो के पार कर चुकी है। दरअसल कल छठे दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1 करोड़ कमाए थे। पिछले दिनों मंगलवार और सोमवार को 2.5 करोड़ की कमाई की थी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 6 दिनों में भारत से ‘द बंगाल फाइल्स’ 10.25 करोड़ कमा चुकी है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 7
आज की रिपोर्ट पर बात करें तो, लगातार धीमी कमाई कर रही ‘द बंगाल फाइल्स’ जो आज अपने सात दिनों के वीक को पूरा कर रही है। इसने पिछले तीन दिनों के वर्किंग डेज में एक करोड़ को आसानी से पार किया है। ऐसे में आज की स्थिति को देखते हुए सातवें दिन एक करोड़ को टच कर सकती है। द बंगाल फाइल्स ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की।
डे 1 | 1.75 करोड़ रुपये |
डे 2 | 2.25 करोड़ रुपये |
डे 3 | 2.75 करोड़ रुपये |
डे 4 | 1.15 करोड़ रुपये |
डे 5 | 1.35 करोड़ रुपये |
डे 6 | 1 करोड़ रुपये |
डे 7 | 1 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 11.25 करोड़ रुपये |
फिल्म के लिए बजट को निकला हुआ मुश्किल
कई रिपोर्ट्स में कथित तौर पर बताया गया है कि, इसे बनाने में अच्छा खास बजट का इस्तेमाल हुआ है जोकि 50 करोड़ रुपये है। ऐसे में 50 करोड़ रुपये को टच करके प्रॉफ़िट कमाना अब ‘द बंगाल फाइल्स’ के लिए मुश्किल होंगा। खास कल और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। क्योकि कल से लगभग 6 फिल्में नॉर्थ के सिनेमाघरों में एंट्री मार रही है। जिसके कारण स्क्रीन्स और कमाई दोनों कम होने की उम्मीदें है। साथ ही जॉली एलएलबी 3 भी अगले हफ्ते रिलीज होगी।
Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘द बंगाल फाइल्स’ के 7 दिनों कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Budget: टाइगर श्राफ की बागी 4 का बजट है काफी ज्यादा जानिए फिल्म पर कितना खर्चा आया
- Baaghi 4 Star Cast Fees: फीस के मामले में संजय दत्त पर भारी पड़े टाइगर श्राफ जानिए स्टार कास्ट फीस
- The Bengal Files Box Office Collection Day 5: द बंगाल फाइल्स की कमाई में गिरावट जानिए आज के कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।