Pawan Singh: इंटरनेट पर गर्दा उड़ाने पवन सिंह जानिए नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ कब हो रहा रिलीज

Naach Re Patrki Song: पावन सिंह (Pawan Singh) नए गाने से इंटरनेट पर गर्दा उड़ाने वाले है। जिन्होंने अपने फैंस को नए गाने की जानकारी देकर खुस कर दिया है। ये म्यूजिक एल्बम जबरदस्त हिट हो सकता है। जो बॉलीवुड गाने को तरह आइटम सॉन्ग है। जिसका आज पोस्टर और टीजर भी आ चुका है। चलिए जानते है पवन सिंह का ये नया गाना कब रिलीज हो रहा है।

Pawan Singh ने की नए गाने की घोषणा

पवन सिंह इस समय एक रियलिटी शो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। इस शो का नाम ‘राइज़ एंड फॉल’ जो इनके आते है ये सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस शो की कई क्लिप वायरल हुई है। इसी बीच में पवन सिंह ने अपने नए गाने की अनाउंसमेंट करके फैंस को खुस कर दिया है। ये गाना रोमांचक से भरपूर और एंटरटेन होने का वादा करता है। जिसमे पवन सिंह का जबरदस्त स्वैग देखने को मिलने वाला है। साथ ही एक्ट्रेस की रोमांटिक अदाएं इस नए सॉन्ग को खास बनाने वाली है।

इस दिन और इस समय होंगा रिलीज

दरअसल पावर स्टार ने सोशल मीडिया पर न्यू गाने का पोस्टर और रिलीज़ डेट की जानकारी दी है। इस गाना का टाइटल ‘नाच रे पतरकी’ (Naach Re Patrki Song)होने वाला है। तो वही बात करें रिलीज डेट की तो बहुत जल्द ये सॉन्ग यूट्यूब पर दस्तक देगा। जिसकी रिलीज डेट कल 11 सितंबर 2025 है जबकि रिलीज टाइम 6 बजकर 45 मिनट है। यानि कल आंख खुलते ही ये सॉन्ग आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होंगा।

गाना का टीजर हुआ रिलीज

आज इसका टीजर भी जारी हो चुका है। जिसमे पवन सिंह गाड़ी से आते हुए नजर आ रहे है। तो वही एक्ट्रेस की हॉट अंदाज वाली झलक देखी जा रही है। गाने के इस रोमांटिक किरदार में श्वेता शर्मा नजर आएगी। जिसमे इनकी छोटी सी झलक ने ही फैंस को गाने के लिए एक्साइटेड कर दिया है। हालांकि टीजर में लिरिक्स सुनने को नहीं मिले है।

गाने में आवाज किसकी होने वाली है

इसमे संगीत दीपक दिलकश का होंगा जबकि गाने के बोल राहुल यादव के होंगे, विडियो के डायरेक्शन की कमान बिभांशु तिवारी को सौंपी गई है। तो वही ‘नाच रे पतरकी’ सॉन्ग में आवाज पवन सिंह के साथ गोल्डी यादव की सुनने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहेल पावर स्टार ‘सइयां सेवा करे’ म्यूजिक एल्बम में नजर आए थे। जिसमे इनके साथ अंजलि राघव देखने को मिली थी। ये गाना 27 अगस्त को रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया है।

Disclaimer: उत्सुकखबर.कॉम की और से लिखा गया ये लेख पवन सिंह के नए सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी’ पर आधारित है। जिसका उद्देश्य पाठकों को रिलीज डेट की जानकारी देना है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment