War 2 Box Office Collection Day 28: ऋतिक-एनटीआर की वॉर 2 का जानिए टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन आखिर कितना रहा

War 2 Box Office Collection Day 28: हिन्दी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म अब सिनेमाघरों से जल्द बाहर हो सकती है। दरअसल वॉर 2 की स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है। जिसके आंकड़े 1 लाख तक आ चुके है। जी हा कुली के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन हो चुके है। इन 28 दिनों में वॉर 2 ने भारत के साथ विदेशों में कितना कलेक्शन किया इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। चलिए जानते है War 2 Day 28 Collection कितना हो चुका है।

War 2 Box Office Collection- 250 करोड़ से है पीछे

ऋतिक रोशन की फिल्म जिसकी कमाई अपेक्षा ट्रेड एक्सपर्ट और फैंस कर रहे थे कि, ये साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बनाएगी, मगर वॉर 2 शुरुआत से ही फीकी रही है। हालांकि एक हफ्ते में साउथ से होने वाली कमाई से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। लेकिन उसके बाद डे वाइज़ जो ड्रॉप देखने को मिला है। ये फिल्म 250 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। ऐसे में अब वॉर 2 को रिलीज हुए 28 दिन हो चुके चलिए जानते है टोटल कमाई

War 2 Box Office Collection Day 28

हिन्दी से 29 करोड़ तेलुगु 22.75 करोड़ से वॉर 2 ने सफलतापूर्वक 50 करोड़ के आंकड़े को पार लिया था। यहा तक कि, ये पहले हफ्ते से 204 करोड़ करके एक अच्छा संकेत दिया था। परंतु दर्शकों को वॉर 2 ज्यादा रिझाने में कामयान नहीं हो पाई। जिसके कारण 27 करोड़ सेकंड वीक से तो वही तीसरे हफ्ते में इसने हाथ खड़े कर लिए थे कमाए थे 4.9 करोड़ तीसरे हफ्ते के बाद वॉर 2 अब तक 1 करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी है।

पिछले तीन दिन की बात करें तो, 26वें दिन 2 लाख रुपये कमाए 27वें दिन भी 2 लाख जबकि कल 28वें दिन भी वॉर 2 ने 2 लाख कमाए ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 28 दिनों से 236.53 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ये भी पढ़े...मोटे नोट छापने में असफल हो रही टाइगर श्राफ की बागी 4 जानिए टोटल कमाई कितनी रही

War 2 Box Office Collection Day 28
War 2 Box Office Collection Day 28 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wise Collection इस प्रकार है

डेभारत से होने वाली कमाई
वीक 1204.25 करोड़ रुपये
वीक 227 करोड़ रुपये
वीक 34.9 करोड़ रुपये
डे 230.07 करोड़ रुपये
डे 240.07 करोड़ रुपये
डे 250.08 करोड़ रुपये
डे 260.02 करोड़ रुपये
डे 270.02 करोड़ रुपये
डे 280.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई236.53 करोड़ रुपये

War 2 Box Office Collection Day 28 Worldwide

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इसमे 2 सुपरस्टार के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थी। ऐसे में भारत में जहा ये बिग बजट फिल्म 250 करोड़ से पीछे है। तो वही विदेशों में भी 100 करोड़ से पीछे है। जिसका टोटल वर्ल्डवाइड आंकड़े भी 400 करोड़ को टच नहीं कर पाया है। ऐसे में कथित तौर पर बताया गया इसका बजट 300 से 400 करोड़ इसे रिकवर करने में असमर्थ रही है। जिससे कहा जा सकता स्पाइ यूनिवर्स की पिछली 5 फिल्मों के मुकाबले में वॉर 2 कमजोर रही है।

  • ओवरसीज कमाई: 81.75 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई: 364.53 करोड़

Disclaimer: ध्यान दे लेख में वॉर 2 के 28 दिनों के भारत और विदेशी कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment