12 September 2025 Movie Release: 12 सितंबर होने वाला है सिनेमा प्रेमियों के लिए खास 6 फिल्में हो रही एक साथ रिलीज

12 September 2025 Movie Release: 12 सितंबर को एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में दस्ततक देने वाली है। जिसकी शैली भिन्न है। जिसमे रोमांस के साथ कॉमेडी और सुपर योद्धा की कहानी देखने को मिलेगी। जिनमे कुछ फिल्में दर्शकों को पहली पसंद मानी जा रही है। चलिए जानते है कल 12 सितंबर को कौन-कौन सी फिल्मों का आगाज हो रहा है।

12 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्में

सितंबर का महीना सिनेमा लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आया है। ये एक ऐसा महीना है जिसमे कई फिल्में रिलीज हो रही है। वही फिल्मों का जबरदस्त क्लैश भी देखने को मिल रहा है। जो महीने के शुरुआत में भी देखने को मिल चुका था। टाइगर श्राफ की बागी 4 और ‘द बंगाल फाइल्स’ साथ में रिलीज हुई थी। ऐसे में अब 12 सितंबर को कई फिल्में एक सिनेमाघरों में लग रही है। चलिए जानते है।

मिराय

12 सितंबर को रिलीज होने फिल्मों में सबसे पहले बहुचर्चित फिल्म मिराय का आता है जिसमे सुपर योद्धा की कहानी देखने के लिए हिन्दी ऑडीयंस भी बेकरार है। ये फिल्म साउथ सिनेमा की है किन्तु हिन्दी भाषा में भी इसे 12 सितंबर को नॉर्थ में कई फिल्मों के साथ रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म पवित्र ग्रंथो पर आधारित है। जिसमे लीड रोल में तेजा सज्जा नजर आने वाले है। साथ ही बड़े पैमाने पर बनाई गई इसमे जगपति बाबू और जयाराम भी इसका हिस्सा है।

एक चतुर नार

कुछ दिन पहले एक ट्रेलर आया था। जिसे जबरदस्त हाइप मिली थी। ट्रेलर में दिव्य खोसला की डायलॉग डिलिवरी और एक्टिंग में प्रभावपूर्ण रही थी। जिससे फैंस दिव्य और नील नितिन की इस कॉमेडी फिल्म के लिए काफी इंतेजार में है। उमेश शुक्ला द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म धोखाधड़ी, छलकपट पर आधारित एक रोमांचक फिल्म होंगी।

हीर एक्सप्रेस

एक बार फिर से रोमांस के साथ कॉमेडी का मिश्रण हीर एक्सप्रेस में देखने को मिलने वाला है। जिसके लीड रोल में प्रीत कमानी और दिविता जुनेजा नजर आने वाली है। साथ ही अनुभवी डायरेक्टर आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर भी नजर आएगे।

लव इन वियतनाम

इस समय लव इन वियतनाम मूवी भी जबरदस्त तरह से ट्रेंड कर रही है। राहत शाह काजमी द्वारा डायरेक्ट ये मूवी रोमांस को दर्शाती है। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी लीड किरदार में है। जिसमे अवनीत कौर फरीदा जलाल, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर जैसे शानदार अभिनेता सहायक रोल में है। इनके अलाबा मन्नू क्या करेगा और जुगनुमा भी कल 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment