Mirai Movie Review in Hindi: कम बजट में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देते वीएफ़एक्स जानिए मिराय का रिव्यू कैसा रहा

Mirai Movie Review in Hindi: एक और पैन इंडिया फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म तेलुगु भाषा की एक पौराणिक फिल्म है। जिसका बेसब्री से इंतेजार नॉर्थ के दर्शक भी कर रहे थे। ऐसे में आज रिलीज होकर सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में दर्शकों खीचने में कामयाब होती नजर आ रही है। जिसकी बजह ‘मिराय’ फिल्म के रिव्यू है जिसे देखते फिर से तेलुगु सिनेमा की जीत बता रहे है दरअसल दर्शकों के बाद क्रिटिक्स तरण आदर्श की और से भी मिराय का रिव्यू सामने आ चुका है। चलिए जानते Mirai First Review कैसा रहा

Mirai Movie Review in Hindi

अक्षय कुमार और प्रभास की कन्नप्पा के बाद एक बार फिर से तेलुगु सिनेमा पौराणिक कथा लेकर आया है। जिसमे लीड कलाकार तेजा सज्जा जिन्होंने सुपरयोद्धा का किरदार निभाकर लोगों के दिल जीत लिए है। ये फिल्म 9 पावरफूल ग्रंथो की कहानी को दिखाती है। जिसमे मनोज कुमार मांचू ने खलनायक के रोल में काली तलवार की भूमिका में है। फ़ीमेल लीड रोल में रितिका नयका साथ ही श्रेया सरन और जगपति बाबू, जयराम जैसे अन्य कलाकार इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए है। जिन्होंने अपनी प्रभावशाली उपस्थिती से आलोचकों और दर्शकों के दिल जीत लिए है खास कर लीड एक्टर के साथ कम बजट में वीएफ़एक्स जो हॉलीवुड को भी टक्कर देते है।

Mirai First Review कैसा रहा

Mirai Movie Review in Hindi
Mirai Movie Review in Hindi कैसे रहे? (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

रिलीज होते ही मिराय दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की और से ये प्रशंसा का हकदार बन रही है। सोशल मीडिया पर मिराय को देखने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। ऐसे में अब तरण आदर्श की और से भी ‘मिराय’ सकारात्मक रिव्यू सामने आ चुका है। जिसमे इसकी प्रशंसा वर्णन करते हुए इसे एक मनोरंजक और अद्भुत कृति बताया है। जिसमे पौराणिक कथाओं के साथ आधुनिक समय का मिश्रण जो ने केवल आपको बांधे रकता बल्कि उच्च कोटि शानदार वीएक्सएफ़ देखने को मिलता है जो कम बजट में तैयार हुआ है।

समीक्षक ने तेजा सज्जा के अभिनय को बेहतरीन और मुख्य विलेन के रोल में नजर आए मनोजमांचू की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए उनके किरदार को फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ बताया है। उनकी उपस्थिती प्राभवशाली है। उन्होंने कार्तिक गट्टमनेनी और अन्य सहकलाकारों की प्रशंसा करते हुए साड़े तीन स्टार की रेटिंग देकर शानदार फिल्म बताया है। इनके अलाबा सिनेमाघरों से निकले लोगों की और से ‘मिराय’ को अब तक आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिले है।

कहानी है शानदार

फिल्म की कहानी जिसमे माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन को बेहतरीन तरह से दिखाया गया है। फिल्म में जिस तरह से भगवान राम और रामायण के अन्य किरदार को जिस तरह से स्क्रीन पर पेश किया है। वो छाप छोड़ने वाला है। फ़िहलाल कहानी 9 रहस्यमय ग्रंथो के ऊपर बनाई गई है, जिसे फिल्म का खालयनक हासिल करना चाहता है। जिसका उद्देश्य पूरी मानवता को खत्म करना होता है। जिसे रोकने के लिए ‘मिराय’ का जन्म होता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment