Mirai Movie Budget: कम बजट में दमदार फिल्म बनी है ‘मिराय’ जानिए कितना है बजट

Mirai Movie Budget: इस समय साउथ ही नही बल्कि हिन्दी ऑडीयंस को भी तेजा सज्जा की सुपर योद्धा फिल्म Mirai आकर्षित कर रही है। फैंस से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया इसे सफलता की और लेकर जा रही है। क्योकि जिस बजट के साथ ये साउथ फिल्म बनकर तैयार हुई वो इतना ज्यादा नहीं है। जो सबसे बड़ी कामयाबी है। कम लागत में VFX की जबरदस्त तारीफ हुई है। चलिए जानते है Mirai Budget कितना है।

Mirai Movie Budget की रिपोर्ट के बारें में

काल्पनिक पौराणिक कथा जिसमे नौ ग्रंथो की रहस्यमयी कहानी को दिखाया गया है। ये दिलचप्स कहानी कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा लिखी गई है। जिनके डायरेक्शन को दर्शकों की और से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए है तेजा सज्जा और मनोज कुमार मांचू के अभिनय कौशल को भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि, दर्शक भारतीय सिनेमा की मौजूदा फिल्मों में मिराय की और दर्शक ज्यादा आकर्षित हो रहे है। जिसकी बजह रिव्यू है। ऐसे में सभी पहलू में असरदार साबित हो रही तेजा सज्जा की फिल्म का बजट बॉलीवुड फिल्मों की तरह नहीं है।

Mirai Budget कितना है?

Mirai Movie Budget
Mirai Movie Budget कितना है? (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

हाल ही में ऋतिक रोशन की वॉर 2 रिलीज हुई थी। जिसे बनाने में ही 300 से 400 करोड़ का खर्चा सामने आया था। जो वसूल भी नहीं सकी, साथ ही कुछ दिन पहले बॉलीवुड की बागी 4 भी रिलीज हुई थी। उसका बजट भी काफी अधिक बताया जा रहा है। किन्तु तेलुगु सिनेमा की मिराय इन फिल्मों से बेहद कम 50 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। दरअसल 123Telugu वेबसाइट के अनुसार सज्जा की ये फिल्म कुल 50 करोड़ से बनी है। ऐसे में कम बजट में स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन के साथ, वीएफ़एक्स, फांतासी, पौराणिक कथा और साइंस फिक्शन को जिस प्रकार दिखाया इसने सभी को चौंका दिया है।

कितना हो चुका कलेक्शन

कई शानदार कलाकारों से सजी कार्तिक गट्टामनेनी की ‘मिराय’ जिसमे तेजा सज्जा के आलाबा दिग्गज कलाकार भी है। जिनका सहायक भूमिका में निभाया गया किरदार फिल्म के लिए और असरदार साबित हुआ है। कल इसका पहला दिन था जहा पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म ने 12 करोड़ भारत से कमाए, ये तेलुगु में ही नहीं बल्कि मिरार हिन्दी में भी रिलीज हुई है। नॉर्थ से इसके आंकड़े 1 करोड़ 25 लाख के रहे है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment