Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: छुट्टी होने के बावजूद बागी 4 संडे को नहीं दिखा रही कमाल जानिए कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: बागी 4 मिराय के सामने बिलकुल कमजोर पड़ चुकी है। पहले वीलेंड भले ही कम कमाई के साथ गुजरा था किन्तु सेकंड वीकेंड में तो टाइगर श्राफ की बागी 4 ने बेहद कम कमाई की है। दरअसल इस समय ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में रन हो रही है। दूसरे शुक्रवार की तरह शनिवार को भी बागी 4 कुछ खास नहीं कर पाई हालांकि आज संडे है क्या आज के आंकड़े चौंका देंगे चलिए जानते आज Baaghi 4 Day 10 Collection कितना कर रही है।

Baaghi 4 संडे को नहीं दिखा रही जलबा

टाइगर श्राफ और साथ में संजु बाबा भी मुख्य रोल में नजर आए थे। जिसकी खून खराबे वाली कहानी में 2 एक्ट्रेस भी देखने को मिली है। किन्तु बागी फ्रेंचाइजी का निर्माण करने वाली नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की चौथी किस्त इस समय सिनेमाघरों में संघर्ष भारी यात्रा करते हुए नाकामयाबी की और जाती हुई नजर आ रही है। इस बड़ी फिल्म को शानदार कमाई के लिए पहला हफ्ता मिला था। किन्तु दर्शकों पर बागी 4 ने गहरी छाप नहीं छोड़ी जिसके कारण दूसरे हफ्ते की कमाई में बड़ा ड्रॉप आया है।

बागी 4 ने कल शनिवार को कितना कलेक्शन किया

बागी 4 के सामने पहले ‘द बंगाल फाइल्स’ थी। किन्तु अब इसके सामने कई फिल्में आ चुकी है। यही बजह है वीकेंड होने के बावजूद कमाई में बढ़ोतरी नजर आई दरअसल कल 9 वां दिन था। जहा बागी 4 1.75 करोड़ की ही कमाई पर पाई है। साथ ही शुक्रवार को टाइगर की फिल्म 1.25 करोड़ के आंकड़े पर सिमटी थी। ऐसे में पहले वीके से 44.5 करोड़ के साथ बागी 4 सेकनिल्क के अनुसार 9 दिनों से 47.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Baaghi 4 Box Office Collection Day 10

आज छुट्टी भले ही किन्तु इसका फायदा कोई और फिल्म लेकर जा रही है। इस समय मिराय साउथ में ही नहीं बल्कि हिन्दी में भी करोड़ो में कमाई कर रही है। हिन्दी दर्शकों की और से अच्छे रिस्पांस के कारण ये फिल्म बागी 4 की ऑडीयंस को अपनी और आकर्षित कर रही है। साथ ही सिनेमाघरों में मल्टीपल चॉइस होने की बजह बागी 4 संडे होने के बावजूद 2 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

डेभारतीय नेट कलेक्शन
डे 112 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310 करोड़ रुपये
डे 44.5 करोड़ रुपये
डे 54 करोड़ रुपये
डे 62.65 करोड़ रुपये
डे 72.1 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 91.75 करोड़ रुपये
डे 102.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई49.65 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

बजट को रिकवर करने के लिए इसे महज 15 करोड़ की जरुरत है क्योकि अनुमानित बजट 80 करोड़ है और ये दुनिया भर में 65 करोड़ तक पहुंच चुकी है। ऐसे मात्र बागी 4 ने सिर्फ 9 दिन सिनेमाघरों में बिताए है और साथ ही जॉली एलएलबी 3 की रिलीज होने में भी 5 दिनों का समय है जिससे धीरे-धीरे बागी 4 अपने बजट के करीब जा सकती है।

Disclaimer: लेख में बागी 4 के 10 दिनों के कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment