Mirai Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म में आज आई गिरावट जानिए मिराय का चौथ दिन का कलेक्शन

Mirai Box Office Collection Day 4: 50 करोड़ की मलयालम फिल्म ने धमाल मचा दिया है। जिसने तीन दिनों हिट कमाई कर ली है। तो वही आज इसके कदम धीरे पढ़ने वाले है। जिससे आज की कमाई में एक बड़ा ड्रॉप आ रहा है। दरअसल कल की तुलना में देवा सज्जा की फिल्म काफी कम कमाई कर रही है। चलिए जानते है Mirai आज चौथे दिन कितनी कमाई कर सकती है। साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Mirai Movie Collection-आज आ रही गिरावट

तेजा सज्जा की और पैन इंडिया फिल्म एक बार फिर से सफल हो चुकी है। निर्माता ने इसे अभी से भी इसे ब्लॉकबस्टर बताया दिया है क्योकि कमाई का स्तर डेली काफी मजबूत रहा है। जबकि बजट ज्यादा नहीं है जिसके चलते पहले हफ्ते में ही ट्रेंड कर रही है। क्योकि शुक्रवार और शनिवार के बाद इस मलयालम फिल्म पहले संडे को तगड़ी कमाई की है। किन्तु आज मिराय के कलेक्शन में बड़ा ड्रॉप आ रहा है।

मिराय ने कल की तगड़ी कमाई

देवा सज्जा की फिल्म ने कल फिर से शानदार आंकड़ो को टच किया है। जो पिछले दो दिनों से अधिक है। दरअसल 12 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 13 करोड़ की शानदार कमाई से शुरुआत की थी। जिसमे हिन्दी से उम्मीदों से अधिक 1.65 करोड़ की कमाई शामिल थी।

दूसरे दिन इसने डबल 3 करोड़ का कलेक्शन करके 15 करोड़ कमाए थे। तो वही कल पहले संडे को मिराय की कमाई 16.6 करोड़ रुपये तक पहुंची है जिससे सेकनिल्क के अनुसार मिराय 3 दिनों से 45 करोड़ कमाई कर ली है।

Mirai Box Office Collection Day 4

Mirai Box Day 4 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

हालांकि आज कमाई में गिरावट है। दरअसल तेसा सज्जा की फिल्म मिराय ने अपने वर्किंग डेज की शुरुआत कर दी है। ऐसे में नॉन हॉलिडे के चलते दर्शकों का सिनेमाघरों की और रुख कम देखने को मिल रहा है। यही बजट है कि, पहले मंडे को मिराय 5 से 6 करोड़ की कमाई कर सकती है।

डेभारतीय नेट कलेक्शन
डे 113 करोड़ रुपये
डे 215 करोड़ रुपये
डे 316.6 करोड़ रुपये
डे 46.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई51 करोड़ रुपये

मिराय ने विदेशों से कितना कलेक्शन किया

तेजा सज्जा की फिल्म ने ओवरसीज से ज्यादा तो नहीं किनती बजट को देखते हुए बेहतरीन कमाई है दरअसल अभी तक 2 दिनों के आंकड़े आए है। जहा इसने 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये विदेशी कलेक्शन ठीक ठाक है। बता दे कि, तीन दिनों के वीकेंड में ही मिराय अपने बजट 50 को पार करके एक बड़ी हिट फिल्म बनने वाली है।

Disclaimer: ध्यान दे मिराय के बॉक्स ऑफिस आंकड़े 4 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment