The Bengal Files Box Office Collection Day 15: 2 हफ्ते के बाद सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’ जानिए 15वें दिन की कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 15: दूसरे हफ्ते के बाद बागी 4 के साथ रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिमटने वाली है। आज की कमाई सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली है। दरअसल कल दो हफ्ते ‘द बंगाल फाइल्स’ ने सिनेमाघरों में बिता लिए है। इस दौरान फिल्म के आंकड़े 20 से काफी दूर है। जो अब 20 करोड़ को भी टच करना मुश्किल है क्योकि आज मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है। जिसके कारण आज The Bengal Day 15 Collection काफी कम कर रही है।

The Bengal Files Collection- डे 15 की रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस पर छोटी यात्रा तय कर रही ‘द बंगाल फाइल्स’ जिसने शुरुआत से अपना प्रभावशाली असर सिनेमा प्रेमियों पर नहीं दिखाया है। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को 2 हफ्ते सिनेमाघरों में मिले थे। जहा इन दो वीक में ऑडीयंस पर गहरी छाप नहीं छोड़ पाई है। दर्शकों की और से कुछ खास तवज्जो न मिलने के कारण ये फिल्म 1 महीने से पहले ही अपनी बॉक्स ऑफिस यात्रा को खत्म करती दिख रही है। क्योकि आज ‘जॉली एलएलबी 3’ का जलबा देखने को मिल रहा है।

20 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई ये फिल्म

फिल्म के निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 20 करोड़ से बेहद दूर है। हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन डे वाइज़ कमाई को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है। जो रोजाना 50 लाख से नीचे के आ रहे है। कल भी इसी तरह के आंकड़ो को टच किया है। दरअसल 10वें दिन 1.1 करोड़ कमाई करने के बाद पिछले चार दिनों में 50 लाख के आसपास ही कलेक्शन किया है। किन्तु कल मिथुन चक्रवर्ती की ‘द बंगाल फाइल्स’ का 14वां दिन था जिसकी कमाई 30 लाख की ही रही है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 15

The Bengal Files Collection Day 15
The Bengal Files Box Office Collection Day 15 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज 15वें दिन तो इसके आंकड़े और भी कमजोर दिख रहे है। क्योकि अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ आज रिलीज हो चुकी है। जिसके कारण इस फिल्म की टक्कर संभाल पाना मुश्किल है। साथ ही फिल्म की स्क्रीन और दर्शकों को संख्या पहले से और कम हो चुकी है। ऐसे में जॉली एलएलबी 3 के कारण तीसरे हफ्ते की शुरुआत ‘द बंगाल फाइल्स’ 15वें 15 लाख से की है।

ये भी पढ़े.. जानिए 17वें दिन की कमाई जॉली एलएलबी 3 के सामने तीसरे संडे पर ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई आया उछाल

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
डे 140.30 करोड़ रुपये
डे 150.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 15.9 करोड़ रुपये

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘द बंगाल फाइल्स’ के 15 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment