Urfi Javed के चेहरे की हुई ऐसी हालत जिसे देख हर कोई हैरान, लोगों ने कही ये बात

उर्फी जावेद (Urfi Javed) जहा भी दिखाई देती हैं। वो अपने कपड़ो के चलते हैं काफी सुर्खियों में रहती हैं। जिसकी बजह उन्हों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस उर्फी जावेद को ट्रोल नहीं बल्कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन उनका चेहरा की हालत की खराब हुए हैं। जो काफी सूजा हुआ लग रहा हैं।

Urfi Javed New look

दोस्तों उर्फी जावेद जोकि अपने अतरंगी कपड़ो के चलते काफी चर्चा में बनी रहती है। जिसके चलते एक्ट्रेस को कई आर ट्रोल का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन वें इस पर ध्यान नहीं देती इन अतरंगी कपड़ो के चलते वें इतनी फेमस हो गई की उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो चुकी जिसके चलते वे अपने कपड़ो के चलते सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। जिसकी बजह वें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती हैं। लेकिन इस बार ट्रोल नहीं नए बल्कि तारीफ हो रही है। जो नए लुक के साथ नजर आ रही है।

उर्फी जावेद के चेहरा का बुरा हाल

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक नवीनतम विडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वे एयरपोर्ट पर देखी गई हैं। लेकिन यहा उनकी सबसे खास बात उनके कपड़े लगे जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। उन्हों ने विडियो के अनुसार ब्लू जींस पहने हुए हैं। साथ ही ऊपर उन्हों ने पिंक कलर की हूड और पीले रंग का एक क्रॉप टॉप पहने हुए था। इसले अलाबा उन्हों ने हाथ में किताब ले रखी थी।

लेकिन सबसे गौर करने वाली बात उन्हों ने अपने चेहरा चश्मे और मास्क से ढक रखा था। उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिख रहा हैं। जिसे देख पपाराजी उनके चेहरा को देख काफी हैरान हो गए। जब पपाराजी ने उनके चेहर पर लगे मास्क को उतर बाने को कहा ‘तब वे कहती है ‘हालत खराब हो रखी है’ उनका चेहरा काफी सूजा हुआ था।

पहली बार उर्फी जावेद की तारीफ

दोस्तों जहा उनके सोशल मीडिया पर उनके कपड़े को काफी मज़ाक बनाया जाता हैं। लोग उनकी काफी बेइज्जती भी करते हैं। तरह के तरह वायरल विडियो पर फोटो पर कमेन्ट करते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर यूजर उनकी तारीफ कर रहे हैं इस वायरल विडियो पर एक यूजर ने लिखा “आज इन कपड़ो में उर्फी जावेद अच्छी लग रही हैं। एक यूजर ने लिखा “मे चाहता हु की हर बार ऐसे ही उर्फी जावेद कपड़े पहने” तो वही एक यूजर लिखता हैं “नजर न लगे की बेचारी को मिर्ची नींबू बांधो इसको” तो इस तरह इस उर्फी के लिए कमेन्ट का रहे हैं।

‘फॉलो कर लो यार’ मे किया थे जिक्र

दोस्तो हाली ही उनकी एक वेब सीरीज आई थी ‘फॉलो कर लो यार’ जो उनके जीवन पर ही आधारित थी। जिसमे उन्हों ने अपने जीवन के सभी महत्वपूर्ण किस्से इसमे बताए हैं। उन्हों ने इसमे फिलर्स, बोटॉक्स पर चर्चा की थी। उनके द्वारा यदि कोई समस्या आ जाती हैं तो वे डॉक्टर के पास पहुँचती हैं जिसकी बजह से कई बार उनका चेहरा सूजा हैं। जो एक बार फिर से उनका चेहरा सूजा हुआ लगा.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment