Sunny Deol ने की थी डायरेक्टर की पिटाई, धर्मेंद्र से कराया गया था गंदा सीन, डरे हुए थे अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) इस समय सुर्खियों में है। हाल में उनका एक इंटरव्यू में दिया बयान चर्चाओं में है। जिसमे उन्होंने बताया है कि, सनी देओल (Sunny Deol) ने डायरेक्टर को एक गलती की बजह पीटा था। जिससे सनी के डर के कारण उनके पिता धर्मेंद्र को ‘दबंग’ फिल्म में कास्ट नहीं किया।

Sunny Deol ने की थी डायरेक्टर की पिटाई

अभिनव कश्यप पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहे है। अनुराग कश्यप के भाई ने कई इंटरव्यू में अपना गुस्सा सलमान खान और उनके परिवार पर निकाल चुके है। रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान से उनकी सालों से अनबन चल रही है। जिसकी शुरुआत साल 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ से हुई थी। इस सुपरहिट फिल्म से ही भाईजान और डायरेक्टर के रिश्ते में दरार आई थी। ऐसे में इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर ऐसा जिक्र किया है जो इस समय खूब चर्चा में है।

डर की बजह से नहीं किया था धर्मेंद्र को कास्ट

कश्यप सलमान खान की दबंग में सनी देओल के पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेना चाहते थे। उन्हें सलमान खान के पिता का किरदार निभाना था। लेकिन डायरेक्टर डरे हुए थे। क्योकि कांति शाह को पहले ही सनी देओल पीट चुके थे। दरअसल उन्होंने बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए कहा कि, में दबंग में धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहता था। किन्तु बात नहीं बनी जिसके कारण ये रोल को विनोद खन्ना को दिया गया।

इंटरव्यू में उन्होंने बताया, मुझे धर्मेंद्र ने कहा कि, बेटा अगर मुझे कास्ट करना है तो,किरदार दमदार होना चाहिए। वही उस दौरान चर्चा थी कि, धर्मेंद्र से एक गलत सीन कराने पर सनी ने कांति शाह को पीटा था। वो इसलिए गुंडा फिल्म में डायरेक्ट ने धर्मेंद्र की बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हुए उनसे फिल्म में गंदी हरकत कराई थी। जबकि धर्मेंद्र ने ये सीन नहीं किया था।

डायरेक्टर ने सलमान खान और उनके परिवार को बताया गुंडा

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने भाईजान और उनके परिवार को गुंडा मवाली बताया है। दरअसल इसी इंटरव्यू में दबंग की कास्टिंग और अन्य खुलासे करते हुए सलमान और उनके परिवार की इमेज को गुंडा वाली बताया है। जिसका अब उन्होंने खुलासा किया है।

सुपरहिट रही थी फिल्म

बता दे कि, अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ने ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। फिल्म का टोटल कारोबार अपने बजट से काफी ज्यादा रहा। 10 सितंबर 2010 में आई इस फिल्म में सलमान, सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। जिसमे अरबाज़ खान और सोनू सूद भी थे। फिल्म पर लागत 41 करोड़ की आई, किन्तु खान की इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाढ़ थे हुए रिपोर्ट के अनुसार 221.14 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment