OG Day 1 Collection Worldwide Prediction: ओजी ने रिलीज पहले मचाया तहलका, पहले दिन 100 करोड़ से अधिक कमाई

OG Day 1 Collection Worldwide Prediction: पवन कल्याण ने अपनी आगामी फिल्म से धमाल मचा दिया है। हालांकि रिलीज होने में अभी 3 दिनों का समय बचा हुआ है किन्तु 25 सितंबर को रिलीज होने वाली इस तेलुगु फिल्म ने दुनिया भर में अपनी एडवांस बुकिंग से सभी को चौंका दिया है। जिससे पहले ही दिन पवन के करियर सबसे बड़ी ओपनिंग बनने जा रही है। दरअसल पहले दिन ओजी की अनुमानित कमाई सामने आ चुकी है। चलिए जानते है OG Day 1 Collection की भविष्यवाणी के बारें में

OG Day 1 Collection Worldwide Prediction की रिपोर्ट

पवन कल्याण हरि हर वीरा मल्लू के बाद फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले है। जहा पिछली मोस्ट अवेटेड फिल्म में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल उनके साथ मुख्य रोल नजर आए थे। तो वही इस बार 25 सितंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड से इमरान हाशमी ओमी भाऊ के किरदार में नजर आएगे। पवन की ओजी फिल्म को बड़े स्तर बनाया गया है जिसे रिलीज भी बड़े पैमाने किया जा रहा है। जिसकी एडवांस बुकिंग के द्वार विदेशों में पहले ही शुरू हो चुके थे। जहा इसके रिकॉर्ड कमाई ने संकेत दिया की ये पहले इतिहासिक कमाई की और है जो पवन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने जा रही है।

ओजी का रिलीज से पहले विदेशों में डंका

जहा भारत में इसकी एडवांस बुकिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है लेकिन ओवरसीज की एडवांस बुकिंग में सभी को आश्वर्यचकित कर दिया है। दरअसल इस तेलुगु फिल्म ने सबसे तेज 70 हजार टिकट सिर्फ उतरी अमेरिका में बेच दिए है। जिससे 20 लाख डॉलर के पार जा चुकी है। जो दिखाता है कि, विदेशों में भी कल्याण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रिपोर्ट के अनुसार 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन ओजी ने प्रीव्यू और एडवांस बुकिंग से ही कर लिया है। इतनी जल्दी किसी तेलुगु फिल्म ने विदेशों एडवांस बुकिंग नहीं की है।

OG Day 1 Collection की भविष्यवाणी

OG Collection Prediction
OG Day 1 Collection Worldwide Prediction के बारें में?

भारत में एडवांस बुकिंग धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है। आंकड़े बता रहे है फिल्म का लक्ष्य साल की तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने का है। जो दिख भी रहा है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन की कमाई इतिहासिक स्तर पर सामने आ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार 40 करोड़ रुपये पहले दिन विदेशों से कर सकती है। जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से अधिक करने की उम्मीद है। जिससे कल्याण की ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से अधिक कमाई कर सकती है।

फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

फिल्म सुजीत के डायरेक्शन में बनी है। जिसमे ओजी का किरदार पवन कल्याण निभा रहे है। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का रन टाइम 174 मिनट है। इसमे प्रियंका मोहन और अर्जुन दास भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment