OG Movie Review in Hindi: पवन कल्याण की ओजी फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

OG Movie Review in Hindi: जिसका इंतेजार था वो कुछ घंटों में सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है। जिसका क्रेज 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बना रहा है। ऐसा हम भारत में हो रही सकारात्मक चर्चा को देखते हुए नहीं बल्कि विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग देखकर रहे है। ऐसे में अब और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारनामा होने वाला है। क्योकि OG FIrst Review आ चुका है। चलिए जानते है पवन कल्याण की फिल्म ओजी को पहला रिव्यू कैसा है।

OG Movie Review in Hindi

सफल डायरेक्टर के निर्देशन में बनी ओजी फायनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जिसमे इरमान हाशमी जो इस समय फिल्म इंडस्ट्री में अपने आप को एक्शन फिल्म में ढालने की कोशिश कर रहे है। जिसमे वे धीरे-धीरे सफल भी रहे है। क्योकि उनकी पिछली एक्शन फिल्मों में उनकी एक्टिंग की प्रशंसा की गई है। टाइगर 3 में उनके खलनायनक वाली भूमिका दर्शकों को पसंद आ आई थी।

तो वही एक बार फिर से मोस्ट अवेटेड फिल्म में उन्होंने अपने प्रभावपूर्ण किरदार से दर्शकों की नजरें अपनी और आकर्षित कारवाई है। दरअसल रिलीज से पहले ही ओजी अपने जबरदस्त रिव्यू से सकारात्मक माहौल बना चुकी है।

OG Movie First Review कैसा रहा

फिल्म का जादू दर्शकों पर चढ़ने वाले है क्योकि इसकी कहानी जो न केवल एक बड़ी ओपनिंग दिलाएगी बल्कि लंबे समय तक मोटे पैसे कमाने में सफल हो सकती है। क्योकि रिव्यू मजबूत है दरअसल उमैर संधू और अन्य आलोचक़ों की तरफ से ओजी का रिव्यू सामने आए है। जो कमाल के है। संधू ने ओजी को पैसा वसूल और दर्शकों को बांधकर रखने वाली एंटरटेनर फिल्म बताया है।

जिसमे क्लाइमिक्स की प्रशंसा की है। साथ ही इमरान हामशी का रोल प्रभावशाली, उनका स्वैग कमाल का है। जबरदस्त डायलॉग और स्क्रीप्ले की तारीफ करते हुए उन्होंने 3.5 स्टार की रेटिंग दी है। साथ ही अन्य आलोचक़ों की और से भी ओजी को जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म बताया जा रहा है।

फिल्म की स्टार कास्ट है दमदार

सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी पवन कल्याण के साथ आए है। उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है। जिसमे वे भाऊ के किरदार में है। जिन्हें मारने के लिए पवन कल्याण मुंबई आते है। इनके अलाबा अर्जुन दास, अनुभवी एक्टर प्रकाश राज, प्रियनक मोहन ओजस की पत्नी के रूप में यो वही श्रीया रेड्डी भी इस बिग बजट फिल्म का अहम हिस्सा है। इसे ए सर्टिफिकेट मिला है जिसका रन टाइम 154 मिनट है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment