Mirai Box Office Collection Day 14: मिराय का विदेशों में जलबा जानिए ओजी के सामने 14वें दिन का कलेक्शन

Mirai Box Office Collection Day 14: सुपर युद्ध फिल्म मिराय ने सभी सिनेमा प्रेमियों को प्रभावित किया है। जिसकी एक्शन-एडवेंचर कहानी विदेशी लोगों को काफी पसंद आई है। जिसके कारण विदेशों में मिराय का अब तक टोटल कलेक्शन शानदार हो चुका है। जबकि भारत में भी ये ये तेलुगु फिल्म अपने बजट से अधिक कमाई कर चुकी है। जिसके डेली वाइज़ आंकड़े शानदार है चलिए जानते है आज ओजी के सामने Mirai Day 14 Collection कितना हो चुका है।

Mirai100 करोड़ को किया पार

तेजा सज्जा की मिराय जिसकी कहानी से दर्शक काफी इंप्रेस हुए है। जो कार्तिक गत्तमनेनी द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई है। जिसमे लीड एक्टर तेजा और मनोज मांचू की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। दोनों की कमाल की एक्टिंग, कहानी और कार्तिक के शानदार डायरेक्शन की बदोलत ये फिल्म ओवरसीज में भी तगड़ी कमाई के साथ 100 करोड़ के आंकड़ो को पार कर चुकी है।

कल की रही इतनी कमाई

भारत में छोटे बजट की मिराय का कलेक्शन 80 करोड़ के पार जा चुका है। हालांकि शुरुआती कमाई को देखते हुए लग रहा था कि, मिराय जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेंगी, परंतु दूसरे हफ्ते में आई गिरावट 100 करोड़ तक जाना मुश्किल हो सकता है फ़िहलाल दूसरे संडे के बाद तेजा सज्जा की फिल्म 2 करोड़ को टच नहीं कर पा रही है। मंडे को 1.8 करोड़, मंगलवार को 1.75 करोड़, तो वही कल मिराय का 13वां दिन था। जहा बुधवार को 1.5 करोड़ की कमाई की है।

Mirai Box Office Collection Day 14

Mirai Day 14 Collection

आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है जिसकी 2 बजह है पहली आज मोस्ट अवेटेड फिल्म पवन कल्याण की ओजी रिलीज़ हो चुकी है। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार निर्माता ने पवन के सम्मान के लिए स्कीन कम कर दी है। वैसे ही आज पहला दिन OG को देखने को लिए भीड़ देखी जा रही है। जिसके कारण मिराय की कमाई पर काफी असर देखने को मिल रहा है।

वीक 165.1 करोड़ रुपये
डे 82.75 करोड़ रुपये
डे 95.15 करोड़ रुपये
डे 106 करोड़ रुपये
डे 111.8 करोड़ रुपये
डे 121.75 करोड़ रुपये
डे 131.5 करोड़ रुपये
डे 140.45 करोड़ रुपये
डे 150.79 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई86.39 करोड़ रुपये

ओवरसीज में कर दी तगड़ी कमाई

तेजा की फिल्म देश से बाहर लोगों को भी पसंद आई है यही कारण है कि, छोटे बजट की फिल्म ने 29.35 करोड़ कारोबार सिर्फ विदेशों से कर लिया है। जिससे मिराय का दुनिया भर का बिजनेस 126 करोड़ का हो चुका है।

Disclaimer: ध्यान दे, मिराय के 17 दिनों के कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment