Devi Geet: खेसारी लाल यादव का नया गीत ‘माई के झुलनवा’ लोगों के जीत रहा दिल, मिले कुछ ही देर में लाखों व्युज

Khesari Lal Yadav New Devi Geet: इस समय देवी गीत (Devi Geet) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। खास कर नए भजन का जादू इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। जिसकी बजह से भोजपुरी सिनेमा भी देवी माता पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत लॉन्च करने में लगा है। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का ‘माई के झुलनवा’ तेजी से वायरल हो रहा है।

खेसारी लाल का ‘माई के झुलनवा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि अपनी शानदार आवाज से भी दिल जीतते है। लाखों श्रोताओं को उनकी आवाज बेहद पसंद आती है। उनके गाने का अंदाज और वीडियो में उनकी फ़ीमेल एक्ट्रेस के साथ आकर्षक कैमिस्ट्री को फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिलता है।

हालांकि इस बार खेसारी लाल अपने रोमांटिक म्यूजिक एल्बम को लेकर नहीं बल्कि मां देवी पर आधारित भजन को लेकर सुर्खियों में है। पिछले कई दिनों से एक्टर के लगातार देवी गीत रिलीज हो रहे है। इन्हीं में से एक है ‘माई के झुलनवा’ जो खास लिरिक्स, आवाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है।

गाने में खेसारी लाल का भक्ति अवतार फैंस को आ रहा पसंद

सुपरस्टार खेसारी दुर्गा मां की भक्ति रंगते नजर आ रहे है। गाने में उनकी भक्ति भावना को देखकर एक्टर और सिंगर का ये भक्ति अवतार बेहद पसंद किया जा रहा है। इस विडियो में खेसारी माता के मंदिर में भजन गाते दिख रहे है। जिसमे उनके साथ सहकलाकार भी गाते नजर आ रहे है। बता दे कि, बगल में चुनरी माते पर टीका लगाए हुए खेसाई का ‘माई के झुलनवा’ गीत West Bhojpuri चैनल पर रिलीज किया गया था।

दर्शकों ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने इस Devi Geet की तारीफ करते हुए लिखा ‘रोजाना भोजपुरी में पियोर भक्ति वाला गाने आ रहे है’ एक ने लिखा ‘यह हुआ ना देवी गीत’ बल्कि एक ने तो खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन बता दिया है। यूजर ने लिखा ‘अमिताभ बच्चन जिस तरह बॉलीवुड के महानायक है ठीक वैसे ही खेसारी भैया भोजपुरी सिनेमा के महानायक है’

गाने को मिले इतने व्युज

भक्तों के दिल जीत रहा इस गीत के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी के है। संगीत अंजनी सिंह का है। फ़िहलाल ये नया भजन एक मिलियन व्युज के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है। दरअसल पवन पाल के डायरेक्शन में बना ‘माई के झुलनवा’ गीत को 6 लाख 82 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है। जिसे 44K लाइक मिल चुके है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment