OG Box Office Collection Day 10: कांतारा चैप्टर 1 के सामने कमजोर पड़ रही पवन कल्याण की ओजी

OG Box Office Collection Day 10: एक कन्नड़ फिल्म हिन्दी भाषा में ही नहीं बल्कि तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा दिखा रही है। जिसकी बजह हाल ही में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म ओजी की कमाई में लगातार ड्रॉप आ रहा है। कल भी 41.30 % की बड़ी गिरावट आई है तो आज ओजी का 10 वां दिन जिसकी कमाई आ चुकी है चलिए जानते है OG Day 10 Collection कितना कर लिया है।

OG पिछले 2 दिनों में पड़ी और कमजोर

पवन कल्याण की ओजी जिसमे बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी महत्वपूर्ण रोल में है। फिल्म में उनकी उपस्थिती जिसमे ओमी भाऊ बने ये किरदार लोगों को पसंद आया है। इसमे उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई है। जबकि लीड एक्टर पवन कल्याण का ओजी रोल ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया है। जिसमे वे डॉन बने है। ऐसे में जबरदस्त वर्ल्ड ऑफ माउथ के कारण ओजी पहले रविवार तक 140 करोड़ कमा चुकी थी।

परंतु मंडे के बाद से ही लगातार ड्रॉप आता रहा है। लेकिन फिर भी पहले वीक से 169 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। लेकिन बीते 2 अक्टूबर को नई फिल्मों की रिलीज के कारण फिर 38.31% की गिरावट आई दरअसल 9वें दिन मात्र 4 करोड़ 75 लाख ही कमा सकी। जबकि आज की कमाई भी आ चुकी है।

OG Box Office Collection Day 10

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म के सामने कन्नड़ सिनेमा की ‘कांतारा चैप्टर 1’ आ चुकी है। जिसकी बजह ये 4 से 5 करोड़ के आंकड़े तक सिमट रही है। क्योकि इस कन्नड़ फिल्म को तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार रिस्पांस मिल रहा है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण 4.6 करोड़ की कमाई की।

डे 1 और (पेड प्रीव्यू)84.75 करोड़ रुपये
डे 218.45 करोड़ रुपये
डे 318.5 करोड़ रुपये
डे 418.5 करोड़ रुपये
डे 57.4 करोड़ रुपये
डे 67.25 करोड़ रुपये
डे 76.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 94.75 करोड़ रुपये
डे 104.6 करोड़ रुपये
टोटल कमाई178.65 करोड़ रुपये

अभी भी है 200 करोड़ से दूर

पवन की फिल्म पहले दिन 80 करोड़ से अधिक कलेक्शन और चार दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद उम्मीदें थे कि, 200 करोड़ जल्द पार करेगी। किन्तु अभी 200 करोड़ तक जाने के लिए ओजी को मोटी कमाई करनी होगी। जो ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सामने इतना आसान नहीं होगा क्योकि अभी तक भारत से सेकनिल्क के अनुसार ओजी 9 दिनों से 173.82 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ओजी के 10 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment