Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: पहले संडे को कांतारा चैप्टर 1 मचा रही धमाल जानिए चौथे दिन के कलेक्शन

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: कांतरा चैप्टर 1 ने उम्मीदों से अधिक कारोबार किया है। जिसकी बजह तेलुगु और हिन्दी दर्शक ये फिल्म कन्नड़ भाषा की तरह ही हिन्दी और तेलुगु भाषा से भी जबरदस्त बिजनेस कर रही है। ऐसे में एक साथ जब तीनों भाषाओं से दर्शकों का फिल्म को मिलता है तो, किसी भी फिल्म के लिए रिकॉर्ड बनाना आसान है। तीन दिनों में कांतारा चैप्टर 1 ने धमाकेधार कमाई की है। किन्तु आज फिर से ये मोटी करने जा रही है। क्योकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म का आज पहले संडे है। चलिए जानते है Kantara Chapter 1 Day 4 Collection कितना कर चुकी है।

Kantara Chapter 1 तीन दिनों में कर चुकी तगड़ी कमाई

कांतारा चैप्टर 1 जिसने ऑडीयंस नहीं बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीता है। कमाल के वीएफ़एक्स और एक्शन साथ ही ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी गई इंटररेस्टिंग कहानी ने भी दिल प्रशंसा लूटी है। दर्शकों को ऋषभ शेट्टी का बर्मे वाला किरदार हो या फिर उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आई रुक्मिणी वसंत, इसके हर सीन दर्शकों के अनुसार यादगार सिनेमाई का अनुभव कराते है। ऐसे में कांतारा चैप्टर 1 को मिल रही प्रशंसा के कारण पहले और दूसरे दिन के बाद भी सिनेमा प्रेमियों का क्रेज देखा गया।

जहा पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई करके इस साल रिलीज हुई वॉर 2 और हरि हर वीरा मल्लू जैसी फिल्म को पछाड़ दिया था। हालांकि कन्नड़ में सिर्फ 19.6 करोड़ कमाए थे। हिन्दी से 18.5 करोड़ तेलुगु से 13 करोड़ कमाई कर पाई थी। तो वही तमिल, मलयालम से 10 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। दूसरे दिन भी इसकी रिकॉर्ड कमाई 45.4 करोड़ की रही थी। यहा कन्नड़ के अलाबा हिन्दी और तेलुगु से 24 करोड़ कमाए कल शनिवार को पांचों भाषाओं से कांतारा चैप्टर 1 ने 55 करोड़ की कमाई की है।

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज छुट्टी है साथ में पहले संडे है जिससे ऋषभ शेट्टी की फिल्म का दबदबा कल से अधिक देखने को मिल रहा है। हालांकि इस समय एक से एक बढ़कर एक फिल्म सिनेमाघरों में मौजूदा है। जिसमे नॉर्थ में अक्षय की जॉली एलएलबी 3 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है जबकि तेलुगु में पवन कल्याण की ओजी जैसी बड़ी फिल्म है। लेकिन इन सबके सामने ये कन्नड़ फिल्म 60 करोड़ को टच करने वाली है।

डे 161.85 करोड़ रुपये
डे 245.4 करोड़ रुपये
डे 355 करोड़ रुपये
डे 463 करोड़ रुपये

बजट को किया पार

ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को बजट रिकवर करने में मात्र 2 दिनों का समय लगा है। क्योकि बजट लगभग 145 करोड़ है किन्तु कांतारा चैप्टर 1 दुनिया भर से इस लागत से ज्यादा कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 दिनों में अपनी लागत से अधिक कमाई करना जो दिखाता है कि, कांतारा चैप्टर 1 कितनी बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है।

Note: सेकनिल्क के अनुसार ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 के 4 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment