OG Box Office Collection Day 11: जानिए ओजी ने दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है

OG Box Office Collection Day 11: कन्नड़ फिल्म कंतारा चैप्टर 1 का पवन कल्याण की ओजी डटकर मुक़ाबला कर रही है। हालांकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म रिलीज होने से कमाई में थोड़ा फर्क जरूर आया है। लेकिन फिर भी दूसरे हफ्ते में ओजी का प्रदर्शन ठीक ठाक जिसने सेकंड वीकेंड में अभी तक लगभग 10 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आज ओजी का दूसरा रविवार है जिससे कमाई की अपेक्षा और बढ़ चुकी है। चलिए जानते है OG Day 11 Collection कितना कर लिया है।

सोमवार से आया था बड़ा ड्रॉप

पवन कल्याण की ओजी जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। जिसमे दर्शकों को एक्शन के साथ कमाल की स्टोरी देखने को मिली है। हालांकि कुछ दर्शकों की और से ओजी को मिश्रित रिव्यू दिए गए थे। जिसका नतीजा फिल्म को वर्किंग डेज में भुगतना पड़ा क्योकि चार दिनों में धमाकेधार कमाई करने के पश्चात पहले हफ्ते के सोमवार से काफी बड़ा ड्रॉप आया था। ऐसे में पहले सोमवार से लेकर अब तक ये फिल्म उसी स्तर पर कमाई कर रही है।

कल हुई इतनी कमाई

दरअसल पहले वीक से जहा इसकी कमाई 169.3 करोड़ तक पहुंच गई थी। जो जबरदस्त आंकड़े है । मगर कांतारा चैप्टर 1 के रिलीज होने से थोड़ा फर्क देखा गया जहा पहले ये 6 से 7 करोड़ की कमाई कर रही थी। ये अब 5 करोड़ पर आ चुकी है। 9वे दिन 38.31% ड्रॉप के सत्थ 4.75 करोड़ कमाए जबकि कल ओजी का 10 वां दिन था। जहा महज 4.6 करोड़ कमाए

OG Box Office Collection Day 11

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

पवन कल्याण की ओजी का आज महत्वपूर्ण दिन है। जहा ये छुट्टी का फायदा उठा सकती है। हालांकि पहले संडे की बजह से कांतारा चैप्टर 1 का ज़ोर कन्नड़ और हिन्दी भाषा के साथ तेलुगु में भी देखना को मिल रहा है। सेकनिल्क के अनुसार पवन की ओजी 11वें दिन के कलेक्शन नीचे बताए गए है…

पेड प्रीव्यू21 करोड़ रुपये
डे 163.75 करोड़ रुपये
डे 218.45 करोड़ रुपये
डे 318.5 करोड़ रुपये
डे 418.5 करोड़ रुपये
डे 57.4 करोड़ रुपये
डे 67.25 करोड़ रुपये
डे 76.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 94.75 करोड़ रुपये
डे 104.6 करोड़ रुपये
डे 114.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई180.8 करोड़ रुपये

इतना हो चुका वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज में अब तक ओजी का प्रदर्शन शानदार रहा है। जो 64 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। जिससे पवन कल्याण की ये फिल्म प्रॉफ़िट में चल रही है। क्योकि बजट (250 करोड़) से अधिक लगभग 30 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट कमा चुकी है।

  • दुनियाभर की कमाई: 277.85 करोड़

Note: लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ओजी फिल्म के 11 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment