Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह की पत्नी (Jyoti Singh) इस समय रोते हुए न्याय की गुहार लगा रही ही। जिसे देखने के बाद हर कोई एक्टर को ट्रोल कर रहा है। दरअसल उनकी पत्नी की और से एक नया विडियो साझा किया गया है। जिसमे वे फूट-फूट कर रो रही है। जानिए माजरा क्या है।
नए विडियो में ज्योति सिंह ने बहाए खूब आँसू
भोजुपरी सिनेमा के सुपरस्टार Pawan Singh और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अब मामला पहले और ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। इस बार पवन सिंह को लोग भी ट्रोल भी कर रहे है। दरअसल उनकी पत्नी ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने के लिए उनके घर लखनऊ आई थी। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी, दरअसल पुलिस उन्हें थाने लेकर जा रही है।
अब आप बताए मुझे न्याय कैसे मिलेगा
Jyoti Singh पवन सिंह के लखनऊ स्थिति घर उनसे मिलने के लिए गई थी। एक्टर से ये मुलाकात उनके लिए बेहद जरूरी थी। ऐसा उन्होंने पिछली कई पोस्ट में जिक्र किया है। किन्तु घर आते ही उन्हें कुछ महिला पुलिसकर्मी द्वारा थाने ले जाया जा रहा है। विडियो में देख सकते है कैसे एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह अपना दर्द लोगों को विडियो के जरिए बता रही है। उन्होंने कहां कि, ‘आप लोगों के कहने से ही में उनके घर आई थी। आप कह रहे थे भाभी आप उनके घर जाए फिर देखते है तुम्हें कौन निकालता है’ अब आप बताए मुझे कैसे न्याय मिलेगा….
विडियो के दौरान वकील आया था फोन
विडियो में महिला पुलिस अधिकारी से ज्योति थाने ले जाने का कारण पूछती नजर आ रही है। जिसके जवाब में पुलिस अधिकारी पुराने केस का जिक्र करती है। किन्तु ज्योति उनकी बात से सहमत नहीं थी। जिसके बाद उनके वकील का फोन आता है। जहा वे इस घटना का जिक्र करते हुए रोने लगती है। जिसके बाद ज्योति के वकील और पुलिस फोन पर बात करते है।
तलाक का केस चल रहा कोर्ट में
बता दे कि, पवन सिंह और ज्योति दोनों का फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। ज्योति ने पिछले कुछ दिनों से लगातार इंस्टा पर अपने पति के घर आने की बात कह रही थी। फायनली कल उनके घर आई है जहा उन्हों अब मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। फ़िहलाल देखते आगे पवन सिंह की और से अपनी पत्नी को लेकर क्या बयान आता है। जिसका हर कोई इंतेजार कर रहा है।
लोगो कर रहे ज्योति सिंह को सपोर्ट
विडियो पर लोगों ज्योति का सपोर्ट करते दिख रहे है पवन सिंह को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘इस तरह से आप उनकी बेज्जती और रुला रहे है आपको जरा भी दुख दर्द नहीं हो रहा’ एक ने लिखा ‘आज से पवन सिंह को अनफॉलो करो’ एक ने लिखा प्लीज दीदी आप मत रोय’
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh आ रही घर उनसे मिलने, लोगों ने कहां… अब देखते है उनके संस्कार कहां है
- Pawan Singh: अंजाना सिंह के लिए पवन सिंह ने भेजी ब्रांड न्यू कार, एक्ट्रेस ने कहां ‘आपका दिल बहुत बड़ा’
- Pawan Singh: पवन सिंह ने अचानक छोड़ा ‘Rise and Fall Show’ फैंस हुए निराश

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।