Jolly LLB 2 Box Office Collection Day 19: कांतारा चैप्टर 1 के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हुई जॉली एलएलबी 3 जानिए आज की कमाई

Jolly LLB 2 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के सामने घुटने टेकती नजर आ रही है। जहा संडे को फिल्म ने थोड़ी उछाल दिखाई थी। किन्तु उसके बाद सोमवार से फिल्म के कलेक्शन लाखों में आने शुरू हो चुके है। जो जॉली एलएलबी 3 के लिए अच्छा संकेत नहीं है। फ़िहलाल आज 13वां दिन चलिए जानते Jolly LLB 3 Day 13 Collection कितना हो चुका है।

Jolly LLB 2 Box Office Collection- कमाई आई लाखों में

अक्षय की फिल्मों ने भले ही इस साल 100 करोड़ को पार किया है। किन्तु बाद में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है। जो इस समय उनकी मौजूदा फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कमाई में भारी ड्रॉप आना शुरू हो चुका है। दरअसल 19 सितंबर को रिलीज हुई अक्षय की ये नई फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का सामना नहीं कर पा रही है। तब से ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। उसके बाद से ही जॉली एलएलबी 3 की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो चुकी थी।

कल किया महज इतना कलेक्शन

ऐसे अब 1 करोड़ को भी टच नहीं कर पा रही है। दरअसल कल जॉली एलएलबी 3 के तीसरे सोमवार था। जहा संडे को फिल्म 2 करोड़ को आसानी से पार किया था किन्तु कल फिल्म की कमाई में 72.09% का ड्रॉप आया है। यानि फिल्म ने कुल 60 लाख ही कमाए है। इस हफ्ते इसका प्रदर्शन कुछ कुछ खास नहीं दिख रहा है। शनिवार को भी 1.75 करोड़ कमाए थे। तो वही आज जॉली एलएलबी 3 19वें और कमजोर नजर आ रही है। चलिए जानते है आज की कमाई

Jolly LLB 2 Box Office Collection Day 19

Jolly LLB 2 Box Office Collection Day 19 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की और दर्शकों का झुकाब इस समय सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। जिससे अक्षय कुमार की फिल्म इसकी टक्कर नहीं संभाल पा रही है। आज सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 19वें दिन के आंकड़े नीचे बताए गए है…

वीक 174 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
डे 106.25 करोड़ रुपये
डे 113.75 करोड़ रुपये
डे 124 करोड़ रुपये
डे 132 करोड़ रुपये
डे 141.15 करोड़ रुपये
डे 151.75 करोड़ रुपये
डे 162.15 करोड़ रुपये
डे 170.6 करोड़ रुपये
डे 180.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई109.4 करोड़ रुपये

बजट से ज्यादा कर ली कमाई

इस बार अक्षय की फिल्म ने शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बजट (80 करोड़) को पार कर लिया है। यानि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मुनाफे में चल रही है। खास कर दुनिया भर में इसकी कमाई बेहतरीन रही है। जो लगभग 160 करोड़ के कारीब आ चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 157.7 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 19 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment