Kantara A Legend Chapter 1 Box Office Collection Day 7: कांतारा चैप्टर 1 हिट हुई या फ्लॉप जानिए 7वें दिन के कलेक्शन

Kantara A Legend Chapter 1 Box Office Collection Day 7: कांतरा चैप्टर 2 ने रिकॉर्ड कमाई से सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि, ये फिल्म कामकाज वाले दिनों में अपनी धमाकेधार कमाई से हैरान कर रही है। जिससे संकेत मिल रहे है कांतारा चैप्टर 1 दिवाली पर भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है। फ़िहलाल आज ऋषभ शेट्टी की फिल्म का सात वां दिन आइए Kantara A Legend Chapter Day 7 Collection की रिपोर्ट जान लेते साथ ही ये कांतारा हिट हुई फ्लॉप

Kantara hapter 1 Box Office Collection- 2025 की बन सकती सबसे बड़ी फिल्म

ऋषभ शेट्टी ने अपनी 2 फिल्मों से बता दिया है कि, वे न केवल अच्छे अभिनेता है बल्कि एक्टर के साथ-साथ वे टैलेंटेड निर्देशक भी है। उनकी कांतारा जो महज छोटी बजट की फिल्म थी। लेकिन इसी फिल्म ने उन्हें पूरे भारतीय सिनेमा में के बड़ी उपलब्धि दिलाई है। 2022 में रिलीज होने के बाद इस समय इसका प्रीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड अचीव कर रहा है। इसके वर्किंग डे के कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि, ये 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।

कल छठे दिन की कमाई

क्योकि कल छठे दिन फिर से मोटी कमाई से हैरान किया है। दरअसल बीते संडे के बाद सोमवार से इसके वीक डेज शुरू हुए थे। नॉन हॉलिडे के पश्चात सोमवार के आंकड़े 31 करोड़ के थे। जो सभी की उम्मीदों से परे थे। जिसके बाद कल मंगलवार को भी ये तगड़ी कमाई से नहीं चूंकि है। मौजूदा कई फिल्मों के बावजूद छठे दिन एक बार फिर से 30 करोड़ को पार करते हुए कांतारा चैप्टर 1 ने 34 करोड़ कमाए,

Kantara A Legend Chapter 1 Box Office Collection Day 7

(Kantara A Legend Chapter 1 Box Office Collection Day 7 की रिपोर्ट)

आज कांतारा चैप्टर 1 का सात वां दिन हैरानी की बात ये है कि, इसके कलेक्शन कन्नड़ से ज्यादा हिन्दी भाषा से आ रहे है। यही बजह है कि, वर्किंग डे में रोजाना इसके आंकड़े कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा आते नजर आए है। आज भी लोगों का क्रेज 6 दिन के बाद भी इस फिल्म के प्रति कम नहीं हुआ है। दमदाम ऑक्यूपेंशी के साथ कांतारा चैप्टर 1 7वें दिन तगड़ी कमाई की है नीचे देख सकते है…

डे 161.85 करोड़ रुपये
डे 235.4 करोड़ रुपये
डे 355 करोड़ रुपये
डे 463 करोड़ रुपये
डे 531.25 करोड़ रुपये
डे 634 करोड़ रुपये
डे 725 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई316 करोड़ रुपये

कांतारा चैप्टर 1 हिट हुई फ्लॉप

ऋषभ शेट्टी की फिल्म हिट नहीं बल्कि सुपरहिट होकर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही है। केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही ये जल्द ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग हासिल करने वाली है। क्योकि बजट 125 करोड़ है। किन्तु अभी रिलीज हुए एक 7 दिनों हुए है कांतारा चैप्टर 1 जिस तरह पहले हफ्ते में कमाई की है। ये बहुत जल्द 40 करोड़ के क्लब को जॉइन करेगी। उम्मीदें है ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म ‘छावा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़े।

Note: सेकनिल्ल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘कांतारा चैप्टर 1’ के 7 दिन के कलेक्शन के बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment