Lord Curzon Ki Haveli Box Office Collection Day 1: आज 10 अक्टूबर को एक और नई फिल्म का आगाज हो चुका है। जिसे इस समय ठीक ठाक रिव्यू मिल रहे है। दरअसल अभिनेता अंशुमान झा की फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। सीमित प्रचार और मौजूदा कई बड़ी फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर इसकी उपस्थिती कमजोर पड़ रही है। ऐसे में आज अंशुमान द्वारा निर्देशित फिल्म पहले दिन क्या करोड़ो में कमाई कर पाएगी चलिए जानते है Lord Curzon Ki Haveli Day 1 Collection की रिपोर्ट कें बारें में।
Lord Curzon Ki Haveli Box Office Collection- फिल्म को मिला रहा शानदार रिस्पांस
अभिनेता से निर्देशक बने अंशुमन झा जिनका निर्देशन को अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहे है। फिल्म में कोई एक्शन या कोई रोमांस नहीं है। लेकिन स्टार कास्ट की अच्छी परफॉरर्मेंस के कारण ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ लोगों को ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकती है। जिसमे रसिका दुग्गल की उपस्थिती न केवल फिल्म के हर सीन में आपको चौंकाएगी बल्कि उनक किरदार फिल्म के हर मोड़ को दर्शकों को सरप्राइज़ करेंगा। बताया जा रहा जिस तरह से रसिका अपने इस किरदार में नजर आई ये फिल्म उनके करियार की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक होगी।
जिसमे मुख्य भूमिका में नजर आए अर्जुन माथुर का रोहित वाला किरदार भी शानदार है इसके अलाबा परेश पाहुजा गैरिक हैगन का अभिनय भी फिल्म को और मजबूत बनाता है। तो वही पहले बार निर्देशन करने वाले अंशुमान जिनके डायरेक्शन की काफी प्रशंसा हो रही है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अवॉर्ड का हकदार बताया जा रहा है। लेकिन सकारात्मक पहलू के बावजूद क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगी चलिए जानते रिपोर्ट
Lord Curzon Ki Haveli Box Office Collection Day 1

कुछ खास प्रमोशन न होने के कारण ये बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही संघर्ष करने वाली है। जो भले ही ठीक ठाक रिव्यूज के साथ इस फिल्म का आगाज हो चुका है। किन्तु पर्याप्त प्रोमोशन की कमी इसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी कमाई की और धखेल रही है। दरअसल फिल्म शहरी दर्शकों और जुबानी प्रचार पर टिकी हुई है। इस समय सिनेमा प्रेमियों की नजरें कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म पर ज्यादा है।
जिससे आज रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड कर्जन की हवेली पहले दिन 1 करोड़ को भी टच नहीं करती दिख रही। हालांकि दिवाली के कारण कमाई में तेजी से उछाल आ सकता है। जिससे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना सकती है। किन्तु आगमी दिनों में भी ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ के लिए कमाई करना आसान नहीं होने वाला है। क्योकि उस दौरान बहुचर्चित फिल्म ‘थामा’ रिलीज़ होगी।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।