Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 25: आज जॉली एलएलबी 3 संडे के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। सोमवार होने के कारण जॉली एलएलबी 3 13वें दिन की कमाई और नीचे जा चुकी है। चलिए जानते है Jolly Day 25 Collection कितना किया है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection- 110 करोड़ कर लिया पार
अक्षय कुमार की फिल्म ने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। दर्शकों ने अक्षय और अरशद वारसी की एक्टिंग साथ में फिल्म का रोमांचक किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्ला के अभिनय को भी काफी पसंद किया था। इस बार अक्षय की फिल्म को हाउसफुल 5 के मुकाबले काफी अच्छे रिव्यू मिले थे।
क्रिटिक ने भी अच्छी रेटिंग दी थी। जिससे एक हफ्ते में जॉली एलएलबी 3 100 करोड़ की और तेजी से बढ़ी थी। हालांकि बाद में जरूर कमाई तेजी से कम हुई है। लेकिन कलेक्शन 110 करोड़ के पार जा चुका है। जो सलमान खान की सिकंदर से अधिक है। आज जॉली एलएलबी 3 का 13वां दिन है चलिए जानिए है रिपोर्ट
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 25

चौथे वीकेंड के शनिवार और रविवार को अक्षय की इस फिल्म के कलेक्शन में तेजी से उछाल आया था। लेकिन अब फिर से ये कमजोर पड़ चुकी है। कमजोर इतनी कि, 50 लाख कमाना भी इसके लिए आज काफी मुश्किल होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 13वें दिन अनुमानित तौर 40 लाख को ही पार करती दिख रही है। जो बीते चौथे संडे के मुकाबले काफी कम कमाई है। लाइव रिपोर्ट की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार सुबह 9 बजे तक 0.0 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ है। ये आंकड़े हर घंटे अपडेट होते है
Jolly LLB 3 Day Wise Collection यहां देखें…
- पहले हफ्ता: 74 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता: 29 करोड़ रुपये
- 15वां दिन: 1.15 करोड़ रुपये
- 16वां दिन: 1.75 करोड़ रुपये
- 17वां दिन: 2.15 करोड़ रुपये
- 18वां दिन: 0.6 करोड़ रुपये
- 19वां दिन: 0.75 करोड़ रुपये
- 20वां दिन: 0.45 करोड़ रुपये
- 21वां दिन: 0.45 करोड़ रुपये
- 22वां दिन: 0.5 करोड़ रुपये
- 23वां दिन: 1 करोड़ रुपये
- 24वां दिन: 1.13 करोड़ रुपये
- 25वां दिन: 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)
कितनी हो चुकी टोटल कमाई
शानदार स्टार कास्ट से सजी अक्षय-अरशद की फिल्म दुनिया भर में ठीक ठाक आंकड़ो तक पहुंच चुकी है। विदेशी कमाई के चलते ये फिल्म अच्छा खासा मार्जन कमा रही है, क्योकि बजट (अनुमानित 80 करोड़ या 120 करोड़) ऐसे में जहा सेकनिल्क के अनुसार इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 ने 13 दिनों से 112.93 करोड़ की कमाई कर ली है। दुनिया भर से 161 करोड़ से अधिक
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 161.75 करोड़ रुपये

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।