Thamma Advance Booking: थामा का फैंस द्वारा बेसब्री से इंतेजार किया जा रहा है। जिसका जबरदस्त माहौल को देखकने को मिल रहा है। लोगों की उत्सुकता इस समय इस फिल्म पर काफी ज्यादा है। जो इसे दिवाली पर एक बड़ी ओपनिंग मिलने के संकेत दिखाई दे रहे है। जिसकी संभावना ज्यादा है। ऐसे में लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखकर निर्माता ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है। आइए जानते है एडवांस बुकिंग को लेकर नई अपडेट
Thamma Advance Booking हुई स्टार्ट
इस बार दिवाली पर कोई बिग बजट या एक्शन थ्रिलर फिल्म का जलबा देखने को नहीं मिलने वाला है। साथ ही हर बार की तरह इस बार किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म दिवाली पर रिलीज नहीं हो रही है। जिससे थामा के लिए सबसे बड़ा फायदा माना जा रहा है। जो संकेत नजर आ रहे है आयुष्मान खुराना की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बम्पर ओपनिंग लेने वाली है। दर्शकों की और से रिलीज से पहले जो झुकाब इस फिल्म को लेकर मिल रहा है। उसे देखते हुए निर्माता रिलीज से 4 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
निर्माता ने की एडवांस बुकिंग की घोषणा
फायनली आज 17 अक्टूबर को एडवांस बुकिंग के द्वार खुल चुके है। आज से थामा के लिए टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। जिसे आप डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक कर सकते है। दरअसल दिल्ली में आज 20 मिनट का एक प्रीव्यू रखा गया था। जहा फैंस की जबरदस्त भीड़ थी। इसी बीच फिल्म के लीड कलाकार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी प्रीव्यू के दौरान देखने को मिले। निर्माता की और से की गई इसी पोस्ट में आज से एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी गई है।
पहले दिन करेगी तगड़ी कमाई
जबरदस्त ट्रेलर के कारण बुक माय शो पर अभी तक 1 लाख 17 हजार से अधिक लोगों ने थामा को देखने के लिए इच्छा जताई है। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि, 21 अक्टूबर को दिवाली का जबरदस्त फायदा मिलेगा, इसका पहला वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ हो सकता है। मौजूदा रुझानों को देखते हुए 15 करोड़ अधिक थामा पहले दिन करने वाली है।
बॉलीवुड की शीर्ष 5 फिल्मों के नेट ओपनिंग डे कलेक्शन
- पहला नंबर पर वॉर 2: 52.5 करोड़
- दूसरे नंबर पर छावा: 33.10 करोड़
- तीसरे नंबर पर सिकंदर: 30.06 करोड़
- चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5:
- 5वें नंबर पर 22 करोड़
थामा के बारें में
फिल्म में कई कैमियों देखने को मिल सकते है जैसे की मैडॉक हॉरर कॉमेडी फिल्म्स की ‘स्त्री’ और भेड़ियां जैसी फिल्मों के किरदार की झलक। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित की है। जिसमे लीड एक्ट्रेस साउथ की रशिमका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य रोल में है। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
