Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 30: अक्षय कुमार की कानूनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तेजी से भाग रही है। जिससे न केवल बजट (120 करोड़) को पार कर किया बल्कि जॉली एलएलबी 3 अपने बजट की तुलना में दुनिया भर से रोजाना प्रॉफ़िट कमा रही है। हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिन प्रति दिन ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म और कमजोर पड़ती जा रही है आज 30वां दिन चलिए जानते वर्ल्डवाइड रिपोर्ट के साथ Jolly LLB 3 Day 30 Collection के बारें में।
Jolly LLB 3 की टोटल कमाई
जॉली एलएलबी 3 जिसका आगाज पिछले महीने 19 सितंबर से सिनेमाघरों में हुआ था। रिलीज के पहले दिन से ही ये फिल्म रिव्यू के मामले में सफल रही थी। सिर्फ ऑडीयंस ही नहीं बल्कि आलोचकों की और से बेहतरीन रेटिंग मिली थी। जिससे कांतारा चैप्टर 1 के बावजूद न केवल भारत से 100 करोड़ को पार किया है बल्कि दुनिया भर में 150 करोड़ के क्ल्ब में शामिल हुई है।
टोटल कमाई हो चुकी इतनी
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज हुए 30 दिनों का समय हो चुका है। कल फिल्म का 29वां दिन था। जहा फिर से अक्षय-अरशद की फिल्म के कलेक्शन बेहद कम रहे है। जो करीब 25 लाख रुपये के है। जो बहुत धीमे आंकड़े है। जबकि बीते चार हफ्तों की कमाई की बात करें तो, चौथा वीक का कलेक्शन 3.88 करोड़ का ही रहा है। पिछले तीन हफ्तों में इसने 100 करोड़ को पार किया था। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 29 दिनों से 114.45 करोड़ की कमाई कर ली है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 30

कल से पाँच हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। आज फिल्म का 5वां शनिवार है ऐसे में वीकेंड के चलते कमाई में शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी उछाल देखने को मिलने वाली है। शुरुआती रुझानों के अनुसार ये कोर्टरूम फिल्म 40 लाख को टच कर सकती है। हालांकि अभी तक फिल्म की कमाई का खाता नहीं खुला है। जॉली एलएलबी 3 ने आज 30वें दिन 40 लाख की कमाई की है।
ये भी पढ़े… Thamma Advance Booking: निर्माता शुरू की थामा की एडवांस बुकिंग, जानिए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ के करीब
कल संडे फिल्म के लिए अच्छा रहा, तो ये वाकई 170 करोड़ को टच कर सकती है। लेकिन फिर भी ये कल इस आंकड़े के बहुत करीब आ जाएगी। क्योकि दुनिया भर से 167 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कमाई का ये आंकड़ा फिल्म के लिए प्रॉफिटेबल है।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित जॉली एलएलबी 3 के 30 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
