Satish Shah Net Worth: हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) की मौत हो चुकी है। जिससे उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक जाता रहे है। कई बड़ी फिल्मों में काम करने वाले अभिनता अपनी पीछे करोड़ो रुपये छोड़ गए है। नीचे जानिए Satish Shah Net Worth कितनी है…
Satish Shah Net Worth in Rupees
कॉमेडी एक्टर सतीश शाह जिन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है। साथ ही फिल्मों के अलाबा उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है। किन्तु अब इस माशूर अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों के अनुसार बीते दिन शनिवार को उनका 74 साल की उम्र में निधन हो चुका है।
उन्हें काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी थी। ऐसे में फिल्मों जगत और फैंस सोशल मीडिया पर उनके निधन का शोक जता रहे है। इनके अलाबा पीएम मोदी ने भी अपने ऑफिसियल हैंडल पर उनके लिए शोक जताया है। नीचे हमने उनके नेटवर्थ में बताया है…
सतीश शाह की नेटवर्थ (Satish Shah Net Worth)
सतीश शाह की करोड़ो रुपये नेटवर्थ बताई जा रही है। हालांकि कम सुर्खियों में रहने की बजह से इस प्रभावशाली एक्टर की टोटल नेटवर्थ कितनी है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। परंतु कई न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार सतीश शाह की जो नेटवर्थ बताई गई है वो 40 से 45 करोड़ रुपये है।
सतीश शाह का करियर
इस हास्य अभिनेता ने 1980 से लेकर 2000 के दशक तक कई फिल्में की है। खास कर 80 से 90 के दशक में उनकी सहायका भूमिका का खूब बोला बाला रहा है। उस दौरान उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिका में निभाई है। उन्हें फिल्मों के अलाबा टीवी सीरियल में भी प्रशंसा मिली है। उन्हेंने 1984 के ‘ये जो है जिंदगी’ में 55 एपिसोड में काम किया था।
साथ ही 1959 में फिल्मी चक्कर, घर जमाई, कॉमेडी सर्कस और साराभाई vs साराभाई में भी प्रभावशाली काम किया था। इसमे उन्हें 3 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिले थे।
इनके अलाबा हम आपके है कौन, सैनिक, कहो ना प्यार है, मै हूँ ना, फना, ओम शांति ओम और जुड़वा जैस ही तमाम हिट फिल्मों में काम किया था।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
