59 साल के Salman Khan अपनी टोंड बॉडी से इंटरनेट पर मचा रहे धमाल, फिटनेस देख फैंस ने कहाँ, क्या खाते हो…

Salman Khan Fitness: बॉलीवुड के भाईजान (Salman Khan) ने नई फ़ोटोज़ से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इंटरनेट पर इस वक्त उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। जिसमे उनकी टोंड बॉडी देख फैंस उन पर फिदा हो गए है। आइए जानते इन फ़ोटोज़ के बारें में…

59 साल की उम्र में भी सलमान खान ने बना रखी मस्कुलर बॉडी

सुपरस्टार Salman Khan जिन्हें आज भी दर्शकों से बेहद प्यार मिलता है। फिल्म भले ही नहीं चल रही हो, किन्तु आज भी फिल्म इंडस्ट्री में इनका सिक्का चलता है। उनकी फिल्मों को लेकर क्रेज पहले दिन के कलेक्शन से लगा सकते है। जिसके बाद भले ही कंटेन्ट आधारित फिल्म न हो किन्तु उनकी फ्लॉप फिल्म भी अच्छा बिजनेस करती है। भाईजान इस समय अपनी आगामी देशभक्ति फिल्म को लेकर बिजी है। जिसकी काफी दिनों से शूटिंग की जा रही है।

ऐसे में उनकी ये फिल्म उनकी फिटनेस की मांग करती है। जिस पर एक्टर खरे उतर रहे है। इस प्रोजेक्ट पर खान कड़ी मेहनत भी कर रहे है। जिसकी पता उनकी तसवीरों से लगा सकते है। जिनकी जबरदस्त फिटनेस देख हर कोई हैरान हो रहा है।

सलमान खान की नई फ़ोटोज़ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

बॉलीवुड एक्टर 60 साल के करीब आ चुके है किन्तु इस उम्र में भी अभनेता फिटनेस को बनाए रखने के लिए लगतार मेहनत करते है। जिसका सबूत हाल ही उनके द्वारा रिलीज हुई नई तस्वीर है। इंस्टा पर 3 अक्टूबर को उन्होंने 2 तस्वीरें शेयर की है। जिसमे एक्टर के सिक्स पैक एब्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। हल्की मूंछ और मस्कुलर बॉडी में अभिनेता काफी कम उम्र के लग रहे थे। ऐसे में जो लोग उन्हें बूढ़ा कहकर ट्रोल करते है उन्हें सलमान ने अपनी फ़ोटोज़ से करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़े… The Taj Story Box Office Collection Day 5: परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ 5वें दिन का कलेक्शन जानिए कितना किया

नई फ़ोटोज़ देख फैंस का रिएक्सन

इन तस्वीरों को देखकर एक फैन ने कहाँ ‘भाई क्या खाते हो, जवान होते जा रहे है’ एक ने लिखा, ‘लगता है भाईजान का नया प्रोजेक्ट है’ एक ने लिखा, ‘खतरनाक भाइजान’ तो वही ने कहाँ ‘आल्हा तुम्हें सलामत रखे, भाईजान’

ये भी पढ़े… Bhool Bhulaiyaa 4 Update: अक्षय कुमार और कर्तिका आर्यन आएगे एक साथ नजर? अनीस बज्मी ने दिया ताजा आपडेट

कब होगी उनकी नई फिल्म रिलीज

बता दे कि, उनकी नई फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ गलवान’ है। जिसकी तैयारी में अभिनेता पिछले कुछ महीनों से व्यस्त नजर आ रहे है। इस फिल्म के लिए वे जिम में पसीना बा रहे है। एक्टर की देशभक्ति फिल्म है जो भारत-चीन के वॉर दिखाएगी, ये 2026 के मध्य में रिलीज हो सकती है। माना जा रहा ‘बैटल ऑफ गलवान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment