Baahubali The Epic Box Office Collection Day 6: ‘बाहुबली द एपिक’ विदेशी बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई जारी, जानिए छटे दिन की कमाई

Baahubali The Epic Box Office Collection Day 6: प्रभास और एसएस राजामौली की फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर मोटे पैसे छाप रही है। दरअसल पुरानी फिल्म होने के बावजूद भी निर्माता ने इसे बड़े पैमाने पर कई बड़े देशों में रिलीज किया था। ऐसे में अब विदेशी बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। चलिए जानते है आज Baahubali The Epic Day 6 Collection और ओवरसीज कलेक्शन की रिपोर्ट के बारें में।

Baahubali The Epic- विदेशों में भी छाप रही मोटे पैसे

निर्माता का प्लान सफल साबित हुआ है। उन्होंने अपने आइकॉनिक प्रोजेक्ट को फिर से सिनामघरों में रिलीज करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। न केवल इसे दर्शकों का दोबारा प्यार मिल रहा है। बल्कि ये महाकाव्यीय फिल्म मोटे पैसे भी छाप रही है। जिसका क्रेज भारत में ही सीमित नहीं बल्कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ये कथा विदेशों में शानदार बिजनेस कर रही है।

हालांकि बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 प्रतिशत से भी अधिक ड्रॉप देखा गया है। जो निर्माता के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है क्योकि ये मूवी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही थी। पहले दिन प्री सेल्स समेत 10 करोड़ को पार करके री रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। तीसरे दिन संडे की कमाई भी 6 करोड़ के पार पहुंची थी। मगर मंडे को 1.75 करोड़ और कल 5वें दिन भी बाहुबली द एपिक ने 1.65 करोड़ कमाए

ये भी पढ़े… The Taj Story Box Office Collection Day 5: परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ 5वें दिन का कलेक्शन जानिए कितना किया

Baahubali The Epic Box Office Collection Day 6

आज ‘बाहुबली द एपिक’ के छठे दिन के कलेक्शन भी आ चुके है। जिसके कलेक्शन ठीक ठाक है दरअसल प्रभास-राजामौली की फिल्म वीकेंड की तुलना में वर्किंग डेज में ऑडीयंस को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पा रही है।

  • प्री सेल्स: 1.15 करोड़ रुपये
  • डे 1: 9.65 करोड़ रुपये
  • डे 2: 7.25 करोड़ रुपये
  • डे 3: 6.3 करोड़ रुपये
  • डे 4: 1.85 करोड़ रुपये
  • डे 5: 1.95 करोड़ रुपये
  • डे 6: 1.55 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… 59 साल के Salman Khan अपनी टोंड बॉडी से इंटरनेट पर मचा रहे धमाल, फिटनेस देख फैंस ने कहाँ, क्या खाते हो…

विदेशों में किया जबरदस्त कलेक्शन

री रिलीज फिल्म को देखते हुए अब तक जो इसने ओवरसीज से करोड़ो रुपये कमाए है वो किसी भी री रिलीज फ़िल्म के लिए जबरदस्त आंकड़ा है। दरअसल 4 दिनों के अंदर ‘बाहुबली द एपिक’ विदेशों से 11 करोड़ की कमा चुकी है। जिससे दुनिया भर से प्रभास-राजामौली की फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी है। साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ‘बाहुबली द एपिक’ बजट से आगे जा पहुंची है।

वर्ल्डवाइड कमाई: 41.85 करोड़
भारतीय नेट कलेक्शन: 27.7 करोड़

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘बाहुबली द एपिक’ के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment