Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 16 Collection: आयुष्मान की फिल्म का जलबा जारी 16वें दिन एक दीवाने की दीवानियत बढ़ी 100 करोड़ की और

Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 16 Collection : सैयारा के बाद दर्शकों पर एक दीवाने की दीवानियत का क्रेज इस कदर है कि, ये फिल्म वर्किंग डेज में भी धमाल मचा रही है। जबकि प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ सिनेमाघरों में मौजूदा है। किन्तु छोटे बजट की ये मूवी प्रभास की फिल्म से जबरदस्त कमाई कर रही है। दरअसल हर्षवर्द्धन-सोनम बाजवा की इस फिल्म को 15 दिनों का समय हो चुका है। जहां ये तेजी से 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। आज 16वें दिन भी EDKD दमदार कमाई कर रही है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 16 कितना हो चुका है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: 100 करोड़ की तरफ जा रही फिल्म

हर्षवर्द्धन राणे की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म पिछले 15 दिनों से धमाकेधार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में मिलाप जावेरी का डायरेक्शन है या फिर हर्षवर्द्धन की एक्टिंग प्रेमी के रोल में वे स्क्रीन पर काफी प्रभावशाली नजर आए है। साथ ही लीड अभिनेत्री सोनम बाजवा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इंटररेस्टिंग कहानी की बजह से EDKD बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करते हुए 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है।

दूसरे संडे के बाद इसने नॉन हॉलिडे पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। वो भी ऐसे समय में जब ‘बाहुबली द एपिक’ बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। दरअसल सेकंड रविवार को EDKD का कलेक्शन 3.75 करोड़ का रहा था। 14वें दिन 1.65 करोड़ कल भी ये मूवी 2 करोड़ की कर गई आज 16वां दिन है। चलिए जानते है आज की कमाई…

Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 16 Collection

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 16

आज भी हर्षवर्द्धन और सोनम बाजवा की फिल्म तेजी से कमाई करते हुए एक बेहतरीन आंकड़े टच कर रही, जबकि ‘बाहुबली द एपिक’ और ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर भी दर्शकों का झुकाब देखा जा रहा है किन्तु इन सभी के बीच में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आज 16वें दिन 1 करोड़ 90 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Box Office Collection Day 6: ‘बाहुबली द एपिक’ विदेशी बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई जारी, जानिए छटे दिन की कमाई

भारत से टोटल कमाई हो चुकी इतनी

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित की फिल्म सुपरहिट का टैग ले चुकी है जिसका टोटल बिजनेस लागत 25 करोड़ से बेहद ज्यादा है चुका दरअसल सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 16 दिनों से कलेक्शन 70.2 करोड़ का हो चुका है।

ये भी पढ़े… Ek Deewana Ki Deewaniyat Budget: पहले दिन के कलेक्शन से बजट के करीब आई ‘एक दीवाने की दीवानियत’

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 100 करोड़ के करीब

जी है ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म बहुत जल्द दुनिया भर से 100 करोड़ के आंकड़े को टच करेंगी, क्योकि EDKD 89 करोड़ तक पहुंच चुकी है। उम्मीदें है तीसरे संडे तक ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो।

Note: लेख में उपलब्ध सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार EDKD ने 16 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment