Ek Deewana Ki Deewaniyat Budget: पहले दिन की कमाई से साफ नजर आ रहा है ये फिल्म बड़ी आसानी से अपने बजट को रिकवर कर लेगी, क्योकि फिल्म को मिली ओपनिंग इतनी शानदार है कि, ये 25 प्रतिशत अधिक बजट को रिकवर कर चुकी है। जैसा फिल्म को रिस्पांस मिला है। फिल्म के लिए बड़ी सफलता के संकेत है क्योकि लागत ज्यादा नहीं है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Budget कितना है।
Ek Deewana Ki Deewaniyat Budget कितना है
लव रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म EDKD को कल फायनली सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रोमांटिक किरदार में हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा नजर आई है। जिनकी प्रेम कहानी ने पहले दिन सिनेमा प्रेमियो को काफी प्राभवित किया है। जिससे न केवल इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ा बल्कि एक दीवाने की दीवानियत ने अपने बजट के 25% से अधिक रिकवर कर लिया है।
एक दीवाने की दीवानियत Movie का Budget

दरअसल हर्षवर्द्धन और सोनम की इस लव रोमांटिक कहानी को काफी कम बजट के साथ बनाया गया है। जिसे ये एक हफ्ते में ही रिकवर कर सकती है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत को महज 30 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यानि पहले दिन जो इसे शुरुआत मिली है वो एक बड़ी सफलता के संकेत है। बता दे कि, इस साथ रिलीज हुई थामा का बजट इससे कई गुना ज्यादा है जो करीब 145 करोड़ का है।
पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा
ओपनिंग डे पर ‘EDKD’ ने उम्मीदों से अधिक बिजनेस किया है। जिससे केसरी चैप्टर 1, सन ऑफ सरदार 2 जैसी अन्य कई बड़ी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पीछे हो चुके है। दरअसल इसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 8.5 करोड़ के साथ हुई है जो बजट को देखते हुए दमदार कमाई है साथ ही अभिनेता के करियर की EDKD सबसे बड़ी ओपनर

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
