Haq Movie Review In Hindi: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का आया फर्स्ट रिव्यू जानिए कैसा रहा

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 और परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ के बाद इमरान हाशमी और यामी गौतम भी कोर्टरूम फिल्म ‘हक’ लेकर आए है। जिसकी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ये 80 के दशक की सच्ची कहानी पर आधारित है। यदि आप भी इस कहानी को देखने के लिए उत्सुक है तो, पहले हक का फ़र्स्ट रिव्यू जान लीजिए, जो अब चुका है चलिए जानते है कैसा मिला रिस्पांस

Haq Movie Review In Hindi

इस साल सिनेमा प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्में रिलीज हुई है। मौजूदा समय में भी 2 फिल्में इसी शैली पर आधारित है जो सिनेमाघरों में रन हो रही है। अभी तक 2025 में कोर्टरूम आधारित फिल्मों ने दर्शकों को काफी संतुष्ट किया है। ऐसे में अब फिर से कोर्टरूम फिल्म रिलीज होने जा रही है। जो इस समय चर्चाओं में है दरअसल इमरान हाशमी और यामि गौतम जिनकी फिल्म का टाइटल ‘हक’ है जिसका फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। ऐसे में क्या जॉली एलएलबी 3 की तरह इस फिल्म को भी सकारात्मक रिव्यू मिले है आइए जानते है।

हक मूवी का रिव्यू कैसा रहा…

Haq Movie Review In Hindi
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

ट्रेलर के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही इमरान-यामी की फिल्म कल 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में सिनेमा प्रेमियों के लिए इसका रिव्यू आ चुका है। जो सकारात्मक रिस्पांस से भरा है। दरअसल सोशल मीडिया पर हक के रिव्यू आने लगे है एक्टर कुलदीप गढ़वी की और से ‘हक’ को शानदार रिस्पांस मिला है। उन्होंने लीड रोल निभा रही यामी गौतम को उनकी करियर की बेस्ट परफॉरर्मेंस से एक बताया है। जिसमे वे काफी स्ट्रॉंग नजर आई है। उन्होंने इमोशनल से भरी सिस्टम खिलाफ एक पावरफुल कहानी बताई है।

जो शानदार स्टेटमेंट भी देती है। उन्होंने फिल्म के हर सीन को मीनिंगफूल बताते हुए इसके क्लाइमेस भी तारीफ की है। साथ ही फिल्म में इमोशनल डायलॉग खास कर यामी गौतम और इमरान हासमी के तो वही सिनेमैटोग्राफी , डायरेक्शन की तारीफ की है। इनके आलाबा एक्टर निखिल द्विवेदी की और से भी इसे जबरदस्त रिव्यू मिले है। उन्होंने यामी गौतम की एक्टिंग की काफी प्रशंसा की है।

ये भी पढ़े…. Thamma Box Office Collection Day 16: थामा ने चटाई अक्षय की जॉली एलएलबी 3 को धूल, 16वें दिन बढ़ी 200 करोड़ की और

फिल्म की कहानी क्या है

ये एक सच्ची घटना की कहानी दिखाएगी, जो 1980 के दशक अब्बास खान और शाजिया बानों पर आधारित है। जिसमे दिखाया जाएंगा कि, कैसे शाजिया बानो ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी। क्योकि तलाक देने के बाद उसका पति अब्बास खान बच्चों का भरण पोषण नहीं देता है। जिसके बाद फिल्म में कानूनी जंग दिखाई गई है।

ये भी पढ़े… Welcome To The Jungle First Song: ‘वेलकम टू द जंगल’ का पहला गाना ‘एक ऊंचा लंबा कद’ जल्द होगा रिलीज

बता दे कि, शाजिया बानों यामी गौतम बनी है बल्कि उनके पति का रोल अब्बास खान इमरान हाशमी। साथ ही सपूर्ण वर्मा के निर्देशन बनी इसमे शीबा चड्डा, दनिश हुसैन, असीम हंट्टगडी भी नजर आए है। फ़िहलाल देखना होगा ‘हक’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment