Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 18: थामा भी नहीं रोक पा रही हर्षवर्द्धन की फिल्म को 100 करोड़ के कल्ब से, महज इतने दूर है

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 18: एक दीवाने की दीवानियत को लेकर रिलीज से पहले कमाई को लेकर जो सोचा जा रहा था ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उससे कही बेहतर नजर आई है। किसने सोचा था कि, ये छोटे बजट की मूवी 100 करोड़ के आंकड़े के करीब आ जाएगी। परंतु अब ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है। दरअसल हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म की मोटी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज भी EDKD 18वें दिन भी ये जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- 100 करोड़ के करीब आ चुकी फिल्म है

मिपाप जावेरी निर्देशित फिल्म ने कमाल कर दिया है। स्क्रीन पर पहली बार एक साथ ‘हर्षवर्द्धन-सोनम’ की जोड़ी दर्शकों को उम्मीदें से अधिक पसंद आई है। दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री खास कर इसकी दिलचप्स कहानी जो ‘सैयारा’ की तरह जबरदस्त रिव्यू बटोर रही है। यही कारण है कि, पिछले दो हफ्ते में इसने रोजाना बॉक्स ऑफिस पर अपना मजबूत प्रदर्शन दिखाया है। जिससे EDKD 100 करोड़ के काफी करीब आ चुकी है। दरअसल फिल्म ने दो हफ्ते कंप्लीट कर लिए है आज हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का 18वां दिन है आइए जानते है कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 18

कई फिल्मों के बीच में लगातार प्रदर्शन कर रही इसका जलबा थामा के सामने भी शानदार रहा है। जो दिखाता है दर्शकों को ये प्रेम कहानी पर आधारित कितनी पसंद आई है। आज तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है आज भी 18वें दिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 75 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े… Haq Movie Review In Hindi: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का आया फर्स्ट रिव्यू जानिए कैसा रहा

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी इतनी कमाई

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्द्धन और सोनम की फिल्म 70 करोड़ के पार जा चुकी है। जिसकी बजह दूसरे हफ्ते में जबरदस्त प्रदर्शन जहाँ 10 दिनों के पहले हफ्ते से 55 करोड़ 15 लाख कमाए थे। दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में भी रोजाना इसका कलेक्शन 2 करोड़ के आसपास रहा है। जिससे सेकंड वीक से 16.19 करोड़ की कमाई कर गई जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 18 दिनों से 72.2 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़े… Haq Box office collection Day 1: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म लोगों का जीत रही दिल जानिए पहले दिन का कलेक्शन

100 करोड़ से महज इतनी दूर

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहाँ EDKD को नेट में 100 करोड़ के आंकड़ो टच करने के लिए लगभग 29 करोड़ की जरूरत है। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस इस आंकड़े को टच करने के लिए काफी कम कमाई की जरूरत है। दरअसल दुनिया भर से ये 94 करोड़ तक आ चुकी है। यानि इसे 6 करोड़ और कमाना होगा। जो अगले 2 से दिन में कमाने वाली है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘EDKD’ के 18 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment