Haq Box Office Collection Day 3: संडे को इमरान और यामी गौतम की फिल्म में दिखा उछाल, जानिए तीसरे दिन की कमाई

Haq Box Office Collection Day 3: दर्शकों के बीच में अपना सकारात्मक माहौल बनाने वाली ‘हक’ क्या संडे पर बॉक्स ऑफिस पर ज़ोर दिखाने वाली है। आज तीसरे दिन की कमाई आ चुकी है। दरअसल दो दिन से फीकी नजर आ रही है इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म संडे को अपने सबसे खास डे पर है। आज छुट्टी का दिन है जो इसके लिए थोड़ा लाभदायक साबित हो रहा है। चलिए जानते है इमरान हाशमी की फिल्म ‘Haq Day 3 Collection कितना रहा है।

Haq- दूसरे दिन आया जबरदस्त उछाल

शाजिया बानो और अब्बास खान की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाती ये कोर्टरूम फिल्म। जिसमे यामी गौतम की अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है। उनके द्वारा निभाया गया शाजिया का किरदार सिनेमा प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है। जिसमे उनकी दमदार एक्टिंग की क्रिटिक्स द्वारा तरीफ हुई है। जिससे ये थामा, एक दीवाने की दीवानियत साथ ही ‘बाहुबली द एपिक’ के सामने ये फिल्म दर्शकों के बीच में पॉज़िटिव छवि बनाने में कामयाब रही है।

किन्तु शुरुआत मध्यम गति से हुई थी ऐसे में अच्छे रिव्यूज के कारण दूसरे दिन ‘हक’ के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिससे कलेक्शन 5करोड़ के पार पहुंच गए। दरअसल इमरान-यामी की फिल्म ने महज 1.75 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। जिसके उपरांत सेकंड डे उछाल आया कमाए 3.35 करोड़ जबकि आज छुट्टी की बजह इसके लिए और लाभदायक दिन साबित हो रहे है।

Haq Box Office Collection Day 3

फर्स्ट संडे हर किसी मूवी के लिए अन्य डेज की तुलना में बिजनेस की दृष्टि से ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है। हॉलिडे के चलते लोगों की सिनेमाघरों में भीड़ देखी जाती है। खास कर उन फिल्मों के लिए जिन्हें दर्शकों से पॉज़िटिव रिस्पांस मिला हो। ‘हक’ भी उन्हीं में से एक है।

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 23.35 करोड़ रुपये
डे 33.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई8.95 रोड़ रुपये

ये भी पढ़े…Thamma Box Office Collection Day 19: 19वें दिन भी थामा की तगड़ी कमाई जारी, स्त्री की टोटल कमाई को चटा रही धूल 

हिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

इमरान-यामी की फिल्म को हिट होने के लिए ज्यादा कमाई जरूरत नहीं जिसकी बजह इसकी लागत है। जो बेहद कम है। वर्किंग डेज में अगर कमाई में ज्यादा ड्रॉप देखने को नहीं मिलता तो, ये फिल्म आसानी से सफलता का स्वाद चख सकती है। क्योकि लागत अनुमानित 20-25 करोड़ बताई जा रही है। हिट के लिए 35 करोड़ के आंकड़ो को पार करना होगा। फ़िहलाल सभी की नजरें ‘हक’ मूवी के वर्किंग डेज के प्रदर्शन पर टिकी हुई हुई है।

Note: लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ही ‘हक’ के तीन दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment