Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Kaha Dekhe: वरुण धवन की पिछली रिलीज फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। जिसकी रिलीज डेट आ चुकी है। जी हा उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जिन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा था। अब वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को घर बैठे देख सकते है। चलिए जानते है Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को कहाँ और किस दिन से देख सकते है।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Kaha Ott Platform Release Date
2 अक्टूबर को कांतारा चैप्टर 1 के सामने रिलीज हुई ‘SSKTK’ जिसे दर्शकों से मिला झुला रिस्पांस मिला था। आलोचक़ों की और से भी वरुण और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म मो मिश्रित रिव्यू मिले थे। हालांकि कई सिनेमा प्रेमियों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। किन्तु इस फिल्म की और उस समय कांतारा चैप्टर 1 की बजह से दर्शकों का ज्यादा झुकाब नहीं देखा गया था। ऐसे में अब इस फिल्म को ओटीटी माध्यम से देख सकते है।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Kaha Dekhe
दरअसल इस समय ये फिल्म अपने डिजिटल राइट्स को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है । रिपोर्ट के अनुसार ‘SSKTK’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स खरीद रहा है। किन्तु खरीद को लेकर अधकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि कहाँ जा रहा है ये डील लगभग पूरी हो चुकी है।

इस दिन से देख सकते है फिल्म को
रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म कथित तौर पर तीन दिन बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो रही है। ऐसे में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को 27 नवंबर को 2025 से ओटीटी पर अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी क्या थी?
फिल्म की कहानी वरुण धवन और जाहन्वी कपूर के के किरदारों के बीच फिल्माए गई है। दोनों अपने-अपने प्रेमिका और प्रेमी से बदला लेने के लिए नखली रिस्ता जोड़ते है। ताकि सनी बने वरुण धवन अपने प्रेमिका अनन्या के साथ फिर से रिलेशन में आ चुके, साथ ही तुलसी बनी जाह्नवी भी धोखे देने वाले विक्रम सिंह को फिर से पा सके। किन्तु नखली रिश्ता निभाने के चक्कर में सनी और तुलसी को एक दूसरे से असली प्यार हो जाता है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की फिल्म के बारें में
सेकनिल्क के अनुसार ये मूवी कांतारा चैप्टर 1 के जोरदार प्रदर्शन की बजह से तगड़ी कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन ये वर्ल्डवाइड (98.85करोड़) ये 100 करोड़ के करीब पहुंची थी। इसे निर्देशित शशांक खेतान की और से किया गया था। प्रोड्यूस कारण जौहर ने, सन्या और रोहित सराफ़ भी अहम रोल में थे।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
